Jaipur Bus Fire: दिवाली के बाद लौट रहे मजदूरों पर टूटा कहर! छत पर रखे लगेज ने पकड़ी आग, मिनटों में राख हो गई बस

Last Updated:October 28, 2025, 15:17 IST
Jaipur Bus Fire: जयपुर में मजदूरों से भरी बस में आग लगने से दो की मौत हो गई, जबकि छह गंभीर रूप से झुलसे मजदूरों को SMS अस्पताल के बर्न वॉर्ड में भर्ती कराया गया. बस में 60 से 70 मजदूर सवार थे, जो यूपी के बरेली और पीलीभीत से ईंट भट्टे पर काम करने आए थे.
ख़बरें फटाफट
jaipur agnikand news
रिपोर्ट: भवानी सिंह
जयपुर. राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब मजदूरों से भरी एक बस अचानक आग की लपटों में घिर गई. हादसे में अब तक दो मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 गंभीर रूप से झुलसे मजदूरों को एसएमएस अस्पताल के बर्न वॉर्ड में भर्ती कराया गया है. हादसे के समय बस में करीब 60 से 70 मजदूर सवार थे. अधिकतर मजदूरों ने जान बचाने के लिए बस से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन कुछ लोग लपटों में फंस गए.
मिली जानकारी के अनुसार, बस अचानक चलते-चलते धुआं छोड़ने लगी और कुछ ही मिनटों में उसमें आग ने भयानक रूप ले लिया. बस में सवार मजदूरों में चीख-पुकार मच गई. चालक ने जैसे-तैसे बस को सड़क किनारे रोका. इसी बीच कई मजदूर शीशे तोड़कर या दरवाजे से कूदकर बाहर निकले. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई.
SMS अस्पताल में भर्ती 6 मजदूर खतरे से बाहरहादसे में झुलसे 6 मजदूरों को SMS अस्पताल के अग्नि वार्ड में भर्ती करवाया गया है. इनमें एक बच्ची, एक महिला और चार पुरुष मजदूर शामिल हैं. डॉक्टरों के मुताबिक सभी मजदूरों की हालत अब स्थिर है और खतरे से बाहर हैं.
उत्तर प्रदेश के मजदूर थे सवारबस में सवार मजदूर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और बरेली जिलों के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी मजदूर राजस्थान में ईंट भट्टों पर काम करने के लिए आए थे. हादसे में मारे गए दोनों मजदूरों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है.
हादसे में शामिल बस उत्तर प्रदेश नंबर से रजिस्टर्ड बताई जा रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, हालांकि पुलिस और फायर विभाग इसकी विस्तृत जांच कर रहे हैं. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
प्रशासन अलर्ट मोड़ परप्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के परिवारों को सूचित किया. जिला प्रशासन की ओर से हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बसों की तकनीकी जांच और फिटनेस रिपोर्ट पर ध्यान देना जरूरी है ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 28, 2025, 15:00 IST
homerajasthan
दिवाली के बाद लौट रहे मजदूरों पर टूटा कहर! छत पर रखे लगेज ने पकड़ी आग



