Jaipur City Municipal Corporation Jaipur Clean Survey Mayor City Government | फिसड्डी रहने के बाद दोनों नगर निगम चेते, अब है नम्बर एक बनने की ख्वाहिश
जयपुरPublished: Jan 28, 2024 10:22:50 am
स्वच्छ सर्वेक्षण – 2023 के परिणाम में फिसड्डी रहने के बाद राजधानी की दोनों शहरी सरकारों ने अगले सर्वेक्षण की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
Jaipur News : स्वच्छ सर्वेक्षण – 2023 के परिणाम में फिसड्डी रहने के बाद राजधानी की दोनों शहरी सरकारों ने अगले सर्वेक्षण की तैयारियां शुरू कर दी हैं। दोनों नगर निगम की महापौर और आयुक्त सक्रिय नजर आ रहे हैं, लेकिन धरातल पर अभी बहुत काम होना है। सफाई के अलावा कचरा पात्र साफ करने से लेकर ग्रीनरी और दीवारों पर पेंटिंग के साथ-साथ स्वच्छता के नारों को लिखने के भी अंक तय हैं। स्कूली बच्चों से लेकर जनभागीदारी बढ़ाने पर अब तक दोनों ही नगर निगम की ओर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। शहर में कई जगह तो स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 ही लिखा है। इससे यह भी साबित होता है कि निगम अधिकारी खराब परिणाम के बाद भी बेहतरी की ओर कदम नहीं बढ़ा रहे हैं।