Rajasthan
Jaipur City Sanjay Bazar Hatawade protest intensified | Jaipur: विधायकों की बयानबाजी के बीच विरोध हुआ तेज, व्यापारियों ने बाजार बंद करने की दी चेतावनी

जयपुरPublished: Jan 16, 2024 05:28:28 pm
Jaipur City: संजय बाजार में लगने वाले हटवाड़ा को लेकर व्यापारियों का विरोध तेज हो गया है। संजय बाजार के व्यापारियों के समर्थन में अब जयपुर व्यापार महासंघ भी उतर आया है। रविवार को हटवाड़ा लगने पर व्यापारियों ने सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है।
जयपुर। संजय बाजार में लगने वाले हटवाड़ा को लेकर व्यापारियों का विरोध तेज हो गया है। संजय बाजार के व्यापारियों के समर्थन में अब जयपुर व्यापार महासंघ भी उतर आया है। रविवार को हटवाड़ा लगने पर व्यापारियों ने सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है। अगर हटवाड़ा लगा तो व्यापारी सोमवार को बाजार बंद कर धरना—प्रदर्शन करेंगे। उधर इस मामले को लेकर मंगलवार को व्यापारी हैरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर से भी मिले। व्यापारियों की मानें तो मेयर ने हटवाड़ा हटवाने का आश्वासन दिया है।