Rajasthan
Jaipur City Siddhachakra Mahamandal Vidhan | जयपुर में पहली बार हो रहा 256 मंडलीय सिद्धचक्र महामंडल विधान, आचार्य सौरभ सागर का हुआ मंगल प्रवेश

जयपुरPublished: Oct 13, 2023 01:06:05 pm
Siddhachakra Mahamandal Vidhan: आचार्य सौरभ सागर के सानिध्य में नारायण सिंह सर्किल स्थित भट्टारकजी की नसियां में रविवार से 10 दिवसीय 256 मंडलीय सिद्धचक्र महामंडल विधान और विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन होगा।
जयपुर में पहली बार हो रहा 256 मंडलीय सिद्धचक्र महामंडल विधान, आचार्य सौरभ सागर का हुआ मंगल प्रवेश
जयपुर। आचार्य सौरभ सागर के सानिध्य में नारायण सिंह सर्किल स्थित भट्टारकजी की नसियां में रविवार से 10 दिवसीय 256 मंडलीय सिद्धचक्र महामंडल विधान और विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन होगा। इससे पहले शुक्रवार सुबह आचार्य सौरभ सागर का नसियां में मंगल प्रवेश हुआ।