अरबाज खान और शूरा खान फाइब्रॉइड और यूटेरस हटाने वाले डॉक्टर के क्लिनिक पहुंचे थे, नहीं हैं प्रेग्नेंट

Last Updated:April 16, 2025, 08:22 IST
Arbaaz Khan Second Wife Sshura Khan Is Not Pregnant: अरबाज खान और शूरा खान को मुंबई के अस्पताल में देखा गया, जिससे अफवाहें उड़ीं कि वो जल्द मम्मी-पापा बनने वाले हैं. हालांकि, ये पूरा सच नहीं है, जो सच सामने आया…और पढ़ें
24 दिसंबर 2023 में अरबाज खान और शूरा खान शादी के बंध में बंधे थे.
हाइलाइट्स
अरबाज और शूरा खान मैटरनिटी क्लिनिक नहीं गए थे.वे डॉ. राकेश सिन्हा के वुमेन हॉस्पिटल गए थे.खान परिवार से फिलहाल कोई खुशखबरी नहीं आने वाली है!
नई दिल्ली. अरबाज खान और उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान को पैप्स ने मंगलवार को मुंबई के एक अस्पताल में देखा, जिसके बाद लोगों ने कयास लगाने शुरु कर दिए कि शूरा खान अरबाज के बच्चे की मां बनने वाली हैं. जिसके बाद लोगों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया. दरअसल, कपल के हाथ में मेडिकल हिस्ट्री की फाइल थी, जिसके बाद वीडियो और तस्वीरों को देख लोगों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया. हालांकि, न तो अरबाज और न ही शूरा ने इस खबर की पुष्टि की है, क्योंकि वे किसी मैटरनिटी क्लिनिक नहीं गए थे.
सलमान खान के भाई अरबाज खान और उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान को लेकर खबरें थीं कि दोनों के घर जल्द किलकारिया गूंजने वाली हैं. पिंकविला ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें अरबाज और शूरा को क्लिनिक के बाहर देखा गया था. वीडियो सामने आते ही लोगों ने बिना सच जाने उन्हों बधाई देने शुरु कर दी.
मैटरनिटी क्लिनिक नहीं, यहां पहुंचे थे अरबाज और शूरालेकिन आपको बता दें कि अरबाज और शूरा किसी मैटरनिटी क्लिनिक नहीं गए थे, बल्कि वे डॉ. राकेश सिन्हा के वुमेन हॉस्पिटल, फाइब्रॉइड क्लिनिक गए थे. डॉ. राकेश सिन्हा और डॉ. मंजू सिन्हा को फाइब्रॉइड और यूटेरस रिमूवल में उनकी विशेषज्ञता के लिए दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स प्राप्त हैं. हालांकि, अरबाज और शूरा के अस्पताल जाने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन एक बात साफ है कि फिलहाल कोई खुशखबरी खान परिवार से नहीं आने वाली है.
अरबाज खान और शूरा खान की ये फोटो वायरल हुई थी.
एक साल डेटिंग और फिर शादीआपको बता दें कि अरबाज और शूरा ने करीब एक साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद निजी समारोह में परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली थी. शादी के बाद से दोनों एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर प्यार दिखाते नजर आते हैं.
कॉफी शॉप में मिलते थे अरबाज और शूराईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अरबाज खान ने शूरा खान के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि लोग उनकी दूसरी शादी के बारे में जानकर काफी हैरान रह गए. एक्टर ने कहा था, ‘लोग इस पर चौंक सकते हैं या हैरान हो सकते हैं, लेकिन यह कदम उठाने से पहले हम एक साल से अधिक समय से डेटिंग कर रहे थे… हम इस बारे में बहुत आश्वस्त थे कि हम क्या कर रहे हैं. हम बहुत भाग्यशाली थे, हम बाहर कॉफी शॉप में मिल रहे थे और जब मैं उसे लेने या छोड़ने जाता था, तो कोई भी हमें नहीं देखता था और वह खुश थी कि यहां कोई पैप्स नहीं थे, लेकिन अब, कॉफी शॉप में प्रवेश करने से पहले भी, पैपराजीवहां मौजूद हैं.’
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
April 16, 2025, 08:22 IST
homeentertainment
अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा नहीं हैं प्रेग्नेंट, फिर क्यों पहुंची क्लिनिक!