Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan: Babu Caught Taking Bribe In Shahpura – प्रशासन गांवों के संग अभियान में 20 हजार की रिश्वत लेते बाबू को पकड़ा, मचा हड़कंप

शाहपुरा की चिमनपुरा ग्राम पंचायत में चल रहे प्रशासन गांवों के संग शिविर में कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने गुरुवार को तहसील कार्यालय के एक बाबू को रिश्वत लेते पकड़ा है।

जयपुर। शाहपुरा की चिमनपुरा ग्राम पंचायत में चल रहे प्रशासन गांवों के संग शिविर में कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने गुरुवार को तहसील कार्यालय के एक बाबू को रिश्वत लेते पकड़ा है। पकड़े गए बाबू जितेंद कुमार ने भूमि के कन्वर्जन के लिए रिश्वत मांगी थी। एसीबी के एएसपी नरोत्तम वर्मा ने बताया कि परिवादी ने एसीबी में आरोपी के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत तस्दीक होने के बाद दोपहर को एसीबी ने जाल बिछाया।
आरोपी जितेंद्र ने परिवादी को फोन कर शिविर में बुलाया। परिवादी से शिविर में ही आरोपी ने रिश्वत के रूप के 20 हजार की राशि ली तो एसीबी ने उसे दबोच लिया। एसीबी की कार्रवाई से मौके पर मौजूद अधिकारी व कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। एएसपी वर्मा ने बताया कि आरोपी ने 65 हजार में सौदा तय किया था, जिसमें 25 हजार की रसीद व 40 हजार रिश्वत के थे। इसमें से आरोपी ने रसीद की राशि समेत कुल 45 हजार रुपए पहले ले लिए थे। फिलहाल टीम कार्रवाई कर रही है।
3 घंटे तक जाल बिछाए बैठी रही एसीबी
एएसपी वर्मा ने बताया कि भूमि कन्वर्जन के एवज में कनिष्ठ सहायक को पहली किश्त के रूप में 20 हजार घूस की राशि देने के बाद परिवादी ने एसीबी में शिकायत की। शिकायत का सत्यापन कराया तो मामला सही निकला। जब घूस राशि प्रशासन गांवों के संग अभियान में देना तय हुआ तो एसीबी ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए करीब 3 घंटे पहले से जाल बिछा रखा था। करीब 3 घंटे इंतजार के बाद जैसे ही आरोपी ने घूस राशि ली तो एसीबी ने दबोच लिया।