Jaipur crime: cut off 108 year old lady feet to take out the jewellery | बहन के कटे पांव देख फफक पड़ा भाई, बोला: नहीं देख सकता उसकी तड़प, कैसे सहेगी यह दर्द
बुजुर्ग महिला की बेटी गंगा देवी ने बताया कि मां के साथ गलत हुआ है। उसकी तड़प देखी नहीं जा रही, वह बड़ा दर्द दे रही है। बेटी ने पुलिस प्रशासन से बदमाश को जल्द पकड़कर ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। बुजुर्ग महिला के 78 वर्षीय भाई किशन मीणा ने बताया कि बहन सबका ख्याल रखती थी। उससे चलने, देखने और सुनने में दिक्कत थी। इस उम्र में इतना बड़ा दर्द वह कैसे झेलेगी। यह कहते हुए वे फफक पड़े।
जयपुर के अजमेरी गेट पर ट्रैफिक के बीच युवती ने किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल
गौरतलब है कि, बुजुर्ग महिला को रविवार को सुबह गंगापोल से लहूलुहान हालत में लाया गया था। उसके घर में बदमाश उसके पैर काटकर चांदी के कड़े व गले में घावकर जोल्या ले गए। इसके बाद परिजन उसे ट्रोमा सेंटर लाए थे।
छह साल की Love Story अंजाम तक नहीं पहुंची तो प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम
देरी से लाए गए थे अंग इसलिए प्रत्यारोपण संभव नहीं एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि मरीज को अस्पताल देरी से लाया गया था। पहले उसकी जान बचाना जरुरी था। गले में सांस नली तक चीरा लगा हुआ था। उसकी सर्जरी की गई। पैर देरी से आने के कारण डेड हो चुके थे इसलिए प्रत्यारोपित नहीं हो पाए। हालांकि पैर की सर्जरी होना बाकी है। वह सूजन उतरने के बाद ही संभव है।