Jaipur Crime News: A Woman One Month Rap In Kota – मजबूरी का फायदा उठा महिला को बनाया बंधक, एक माह तक शोषण, बचकर निकली तो बताई आपबीती

महिला मजूदर को बंधक बना एक माह तक किया बलात्कार, चंगुल से छूटकर पहुंची कोटा, कोटा पुलिस ने जीरो नंबर की एफआइआर दर्ज कर भेज जयपुर स्थित सांगानेर थाना पुलिस को

जयपुर. सांगानेर थाने में एक भवन निर्माण ठेकेदार व उसके साथी के खिलाफ एक महिला मजदूर को एक माह तक बंधक बनाकर बलात्कार करने का मामला दर्ज करवाया गया है। उक्त मामला कोटा पुलिस ने जीरो नंबर की एफआइआर दर्ज करके सांगानेर थाना पुलिस को अनुसंधान के लिए भेजी है।
पुलिस ने बताया कि पीडि़त महिला ने रिपोर्ट में बताया कि वह आरोपी ठेकेदार के पास मजदूरी का काम करती है। लेकिन ठेकेदार ने पीडि़ता की मजबूरी का लाभ उठाकर एक माह तक बंधक बनाकर बलात्कार किया। पीडि़ता आरोपी के चंगुल से किसी तरह छूटकर कोटा पहुंची और कोटा पुलिस अधीक्षक को आपबीती बताई। जयपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इधर नहीं पकड़े गए गैंग रेप के आरोपी
भांकरोटा थाना क्षेत्र में अजमेर हाइवे पर युवती से गैंग रेप करने वाले दोनों आरोपियों का अभी तक सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने बड़ी संख्या में लोगों से पूछताछ भी की और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। लेकिन गैंग रेप के आरोपियों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले।