Jaipur crime news: a young girl chain snatching in pratap nagar | पहले लड़की के पांव को छूआ, देखने के लिए झुकी और हो गया बड़ा कांड
प्रताप नगर में वारदात : स्कूटर पर जा रही युवती की चैन तोड़कर बदमाश फरार
जयपुर
Published: April 11, 2022 09:12:14 pm
जयपुर। बाइक सवार तीन बदमाशों ने रविवार रात स्कूटर सवार दो बहनों पर हमला किया। स्कूटर रोकते ही बदमाश झपट्टा मारकर युवती की चेन तोड़कर भाग निकले। लूटी गई चेन और पैंडल करीब 35 ग्राम के है। जिसकी मार्केट कीमत करीब 1.75 लाख रुपए है।

प्रताप नगर थाना पुलिस ने बताया कि लूट की वारदात लम्बी गली सांभर लेक निवासी नेहा लखोटिया के साथ हुई। वह कुछ दिन पहले ही सेक्टर-16 प्रताप नगर स्थित अपने पीहर आई थी। रविवार रात को वह छोटी के साथ स्कूटर से हल्दी घाटी मार्ग स्थित डी-मार्ट गई थी। रात करीब 8 बजे दोनों बहन घर लौट रही थी।
इसी दौरान पन्नाधाय सर्किल और भैरव सर्किल के बीच बाइक पर तीन लड़के आए। स्कूटर के पास बाइक लगाकर चलाने लगे। अचानक एक लड़के ने नेहा के पैर में किसी चीज की मारी। चोट लगने पर नेहा ने स्कूटर के ब्रेक लगाकर रोका। तभी पीछे बैठे लड़के ने झपट्टा मारकर उसके गले से सोने की चेन और पैंडल तोड़कर फरार हो गए।
महिला से बलात्कार, गर्भवती हुई
मुरलीपुरा थाने में 25 वर्षीय महिला ने एक युवक के खिलाफ नशीला पदार्थ पिलाकर बलात्कार करने का मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि पड़ोसी युवक पीडि़ता से अच्छी-अच्छी बाते करता था। आरोपी युवक ने गत वर्ष एक दिन अकेली देखकर नशीला पदार्थ पिला दिया और बलात्कार किया। होश आया तो धमकी दी कि किसी को बताया तो अच्छा नहीं होगा। इसके बाद कई बार ब्लैकमेल कर बलात्कार किया। पीडि़ता के साढ़े तीन माह का गर्भ है और आरोपी गर्भवात करवाने के लिए धमकी दे रहा है।
अगली खबर