Jaipur Crime News: बांग्लादेशियों ने जयपुर में खरीद डाले सरकारी योजना के फ्लैट, हकीकत जानकर पुलिस के उड़े होश
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों ने कितनी मजबूती से अपने पांव जमा रखे हैं इसका खुलासा होने पर अब पुलिस भी चौंक गई है. इनमें से दो बांग्लादेशियों ने तो फर्जीवाड़ा कर सरकारी योजना के दो फ्लैट तक आवंटित करा लिए थे. इसका खुलासा होने के बाद पुलिस ने जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) को कार्रवाई के लिए लिखा. उसके बाद जेडीए ने बांग्लादेशी नागरिकों की ओर से हथियाए गए दोनों फ्लेटों का आवंटन निरस्त कर उनको अपने कब्जे में ले लिया है.
जयपुर पुलिस की ओर से बीते दिनों 11 बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ किया गया एक्शन अभी जारी है. शहर के भांकरोटा थाना इलाके में पुलिस ने बीते 20 अक्टूबर को इन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर इनके ठिकानों की पहचान की थी. उसके बाद 24 नवंबर को उन्हें बीएसएफ की मदद से बांग्लादेश में डिपोर्टेशन कार्रवाई की गई थी. अब पुलिस ने उनके रैन बसेरों और अन्य ठिकानों पर एक्शन लिया है.
भांकरोटा थाने में दर्ज किया गया है केसपकड़े गए बांग्लादेशियों में से दो ने जेडीए की बीएसयूपी योजना के तहत बने फ्लैट्स का आवंटन करा लिया था. ये फ्लैट इन बांग्लादेशी नागरिकों ने खुद को भारतीय नागरिक बताते हुए यहां फर्जी तरीके से बनाए गए दस्तावेजों की मदद से हासिल किए थे. पुलिस जांच में यह खुलासा होने के बाद भांकरोटा थाने में इस संबंध में केस दर्ज किया गया है.
जेडीए के जोन 11 में आवंटित कराए थे फ्लैट्सडीसीपी अमित कुमार के मुताबिक इन 11 बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई के बाद भांकरोटा थाना प्रभारी ने जेडीए के जोन 11 के उपायुक्त को एक पत्र लिखा था. उसमें फर्जी दस्तावेजों और तथ्यों का हवाला देकर हासिल किए जेडीए के फ्लैट्स का आवंटन निरस्त करने के लिए कहा गया था. इस पत्र के बाद जेडीए ने इन फ्लैट्स का आवंटन रद्द कर दिया है. जयपुर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ पिछले कुछ बरसों में यह पुलिस की बड़ी कार्रवाई है.
FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 07:51 IST