Jaipur crime news: child pornography accused arrested aprahan posco | जहां एक दिन पहले मासूम बच्ची के अपहरण का प्रयास, वहां चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने वाला गिरफ्तार
जयपुर के भट्टा बस्ती थाना क्षेत्र का मामला, एनसीआरबी की सूचना पर कार्रवाई, आरोपी के मोबाइल में मिले कई वीडियो, पुलिस सतर्क
जयपुर
Published: April 14, 2022 06:23:37 pm
जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर के भट्टा बस्ती थाना क्षेत्र में जहां मंगलवार रात एक चार वर्षीय मासूम बच्ची के अपहरण का प्रयास हुआ। वहीं गुरुवार को पुलिस ने एक युवक को चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में गिरफ्तार किया है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की टीप-लाइन रिपोर्ट पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने युवक का मोबाइल जब्त कर लिया है। उसके मोबाइल से काफी चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो मिले हैं। इसके चलते पुलिस सतर्क हो गई है। वहीं अपहरण के प्रयास में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं होने से क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है।

डीसीपी परिस देशमुख ने बताया कि भट्टा बस्ती स्थित संजय नगर निवासी अकरम शेख उर्फ समीर को गिरफ्तार किया। एनसीआरबी ने मोबाइल नंबर के आधार पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी। थानाधिकारी हुकुम सिंह के नेतृत्व में इंस्टाग्राम पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करने वाले की जानकारी जुटाने के लिए टीम बनाई गई।
टीम ने तस्दीक के बाद आरोपी को पकड़ा और उसका मोबाइल जब्त किया। मोबाइल में अलग-अलग बच्चों के पोर्नोग्राफी वीडियो मिले हैं। इनमें से एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। पूछताछ में आरोपी ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो देखने की लत होना बताया है। आरोपी के मोबाइल में अलग—अलग बच्चों के पोर्नोग्राफी वीडियो मिलने से सतर्क हो गई है। पुलिस को अंदेशा है कि शहर में कहीं कोई ऐसा गिरोह तो सक्रिय नहीं है। इसकी भी जांच की जा रही है।
दरिंदा अभी पकड़ से दूर
वहीं क्षेत्र में मंगलवार देर रात 2 बजे मकान की पहली मंजिल पर मां के साथ सो रही चार वर्षीय बालिका को अगवा करने का प्रयास करने वाला दरिंदा अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस पीडिता की मां और सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं क्षेत्र में इसके चलते दहशत का माहौल व्याप्त है।
अगली खबर