Jaipur Crime News: Fraud Oxygen Beds At Corona Patient In Jaipuria – मरीज को ऑक्सीजन बेड दिलाने के नाम पर लेता था हजारों रुपए, महंगी शराब, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जयपुरिया हॉस्पिटल में ऑक्सीजन बेड दिलाने का झांसा दे ठगी करने वाला लपका गिरफ्तार, बजाज नगर थाना पुलिस की कार्रवाई, अच्छा इलाज करवाने के नाम पर 5 हजार कीमत के मास्क, सेनेटाईजर और शराब की बोतल ले ली

जयपुर। जयपुरिया हॉस्पिटल में ऑक्सीजन बेड दिलाने का झांसा दे ठगी करने के मामले में एक लपके को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक पीडि़त से ऑक्सीजन बेड दिलाने के नाम पर 13500 रुपए ले लिए और पहले भी 5000 हजार रुपए और कीमती शराब की बोतल वसूल चुका था। लेकिन बेड नहीं दिलाया। पीडि़त की शिकायत पर अनुसंधान कर आरोपी को पकड़ा गया।
थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि नागौर के मातासुका स्थित देवली कलां निवासी लालचंद जैन उर्फ कांहा को गिरफ्तार किया है। मालवीय नगर निवासी देवेन्द्र कुमार जंगलानी ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि 9 मई को पिता को कोरोना पॉजिटिव होने पर इलाज के लिए जयपुरिया हॉस्पिटल लेकर आया था।
यहां पर लालचंद जैन मिला और उसने खुद को सरकारी कर्मचारी होना बताया और ऑक्सीजन बेड दिलाने के नाम पर 13500 रुपए ले लिए। हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद अच्छा इलाज करवाने के नाम पर 20 हजार रुपए और मांगने लगा। 5 हजार रुपए कीमत के मास्क, सेनेटाईजर ले लिए। फिर एक कीमती शराब की बोतल भी मंगवाई। अब पीडि़त की कार आरोपी ही चला रहा है।
पुलिस पड़ताल में सामने आया कि आरोपी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक होटल में कमरा लेकर ठहरा है और एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है। आरोपी जयपुरिया हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को अच्छा इलाज करवाने का झांसा दे रुपए एठता है।