Rajasthan
Jaipur crime news: looteri dulha after 1 month marrige robber jewelery | गीता पसंद करा ज्योति से कराई शादी, एक महीने भर बाद वो भी भागी, परेशान युवक ने दी जान
जयपुरPublished: Apr 22, 2023 07:33:26 pm
वरमाला के दौरान बदली युवती, शादी करवाने वाले ने बोला शादी गीता से करो या ज्योति से क्या फर्क पड़ता है, पांच लाख रुपए देकर तय हुई थी शादी, ज्योति घर के जेवर लेकर हुई फरार, कर्ज के तले दबे युवक ने की आत्महत्या
जयपुर. शास्त्री नगर इलाके में एक युवक शादी करने पहुंचा तो वरमाला के दौरान जिस युवती गीता से उसकी शादी तय हुई थी वह बदल गई। युवक व उसके परिजन ने ऐतराज जताया। इस पर शादी करवाने वालों ने तर्क दिया कि गीता हो या ज्योति क्या फर्क पड़ता है। इज्जत बचाने के चक्कर में शादी हो गई। कुछ ही दिन में युवती घर से जेवर लेकर फरार हो गई। कर्ज के तले दबे युवक ने सदमे में आकर आत्महत्या कर ली।