Jaipur crime news: looteri dulhan marrige fraud in rajasthan | शादी के बाद रही दूर-दूर, शक होने पर पड़ताल की तो पता चला कि पहले दो शादी और तीन सगाई कर चुकी

शादी के नाम पर धोखा, मांग रहे लाखों रुपए, जवाहर नगर एवं प्रताप नगर में दो दुल्हनों के विरुद्ध मामला दर्ज
जयपुर
Updated: February 16, 2022 10:33:38 pm
देवेन्द्र शर्मा / जयपुर। शादी जैसा पवित्र बंधन भी धोखाधड़ी का जरिया बन गया है। राजधानी के जवाहर नगर और प्रताप नगर इलाके में ऐसे ही दो मामले आए हैं, जिनमें दुल्हन पक्ष मामला रफा-दफा करने और तलाक देने की ऐवज में लाखों रुपए की मांग कर रहा है। एक मामले में तो युवक को शादी के बाद पता चला कि उसकी पत्नी की पहले ही दो बार शादी और तीन बार सगाई हो चुकी है और उनसे रुपए वसूले गए।

रिश्ते में दूरी से हुआ शक तो पता चला ‘धोखा’ जवाहर नगर सिंधी कॉलोनी निवासी दीपक कुमार की करीब छह महीने पहले बीकानेर निवासी युवती से शादी हुई थी। रिश्तेदारों ने उन्हें गरीब बताते हुए शादी का खर्च भी मांगा। शादी के बाद से ही आरोपिया उससे दूर रहने लगी। कुछ दिनों बाद बीकानेर चली गई। शक होने पर पड़ताल की तो पता चला कि वह पहले भी दो शादियां कर चुकी है और तीन बार सगाई कर चुकी है। अब आरोपी शादी से छुटकारा चाहने के लिए दस लाख रुपए मांग कर रहे हैं।
इधर, 20 लाख की मांग
प्रताप नगर थाने में एनआरआइ कॉलोनी के नजदीक रहने वाले राहुल गिरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गत अक्टूबर में यूपी के अलीगढ़ निवासी युवती से शादी की थी। शादी का पूरा खर्चा वरपक्ष ने ही उठाया। शादी के कुछ हफ्तों बाद दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए। उसने राहुल के माता-पिता से भी झगडऩा शुरू कर दिया। आरोपिया पीहर में कार्यक्रम होने की बात कहकर के लाखों रुपए के जेवरात एवं पचास हजार रुपए लेकर चली गई। बाद में कहा कि साथ रहना नहीं चाहती। तलाक देने के लिए 25 लाख रुपए देने होंगे।
अगली खबर