Jaipur crime news: suicide mystery in vaishali nagar | गर्दन कटने के बाद भी दस मिनट तक दौड़ता रहा, मांगी मदद फिर तोड़ दिया दम
युवक खुद के घर से निकलने के बाद सामने वाले घर में पहुंचा और फिर सड़क पर आ गया और कुछ देर बाद हो गई मौत, आत्महत्या या हत्या, पुलिस कर रही जांच , गांधी पथ स्थित विवेक विहार की घटना
जयपुर
Published: February 09, 2022 11:06:12 pm
मुकेश शर्मा / जयपुर। वैशाली नगर गांधी पथ स्थित विवेक विहार में बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे घर के अंदर चाकू से गर्दन कटने के बाद 40 वर्षीय राजू मंडल उर्फ फेंकन बचने के लिए सड़क पर दौडऩे लगा। खून से लथपथ खुद के मकान से निकलकर सामने वाले घर में घुस गया और फिर वहां रसोई तक पहुंचा। मकान से वापस बाहर सड़क पर आकर दौडऩे लगा। तड़पते हुए मदद मांगता रहा। कुछ देर बाद सड़क पर गिर गया। इससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
लोगों ने करणी विहार थाना पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना देकर बुलाया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस व परिजनों ने बताया कि घटना के समय मकान में राजू के साथ पड़ोस के कमरे में रहने वाला किराएदार नंदू मौजूद था। पुलिस पड़ोसी किराएदार से भी पूछताछ कर रही है।
डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पता चलेगा कि युवक ने खुद गर्दन काटी या फिर अन्य किसी ने काटी। प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतित हो रहा है। कोविड़ जांच रिपोर्ट आने के बाद गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
मुंह से खून निकल रहा था
डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया कि राजू सात दिन से बीमार चल रहा था। दो दिन पहले आत्महत्या करने की बात कर रहा था। मृतक की पत्नी मंजू ने बताया कि सात दिन पहले खांसी के साथ मुंह से खून आने पर पति काफी परेशान था। निजी हॉस्पिटल में दिखाकर भी आया था। लेकिन तनाव में चल रहा था। बुधवार सुबह वह काम पर चली गई और पीछे से घटना हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर खून की धार बह रही थी और राजू इधर-उधर भागने लगा। यह देखकर स्थानीय लोग घबरा गए। मौके पर भीड़ जुट गई।
मासूम बच्चों को कौन पढ़ाएगा विवेक विहार में राजू मंडल पत्नी मंजू और बेटी नीतू (14), बेटे शिवम (12) के साथ रहकर एक टाइल कंपनी में काम करता था। मंजू भी स्थानीय कुछ घरों में घरेलू काम के लिए जाती थी। घटना के बाद से मंजू बेसुध है। दोनों बच्चों को यह नहीं पता कि उनके पिता के साथ क्या हुआ। राजू के मुंह बोले चाचा रघुवीर मंडल ने बताया कि दोनों बच्चों का क्या होगा। घटना की जानकारी मिलने पर यहां आए हैं। गरीब हैं, अब दोनों बच्चों की पढ़ाई और घर खर्च का चलना मुश्किल हो गया।
अगली खबर