Sports

Who will Team India New Test Captain: भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान कौन? 25 साल का बैटर खटखटा रहा दरवाजा

Last Updated:May 07, 2025, 20:50 IST

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. टीम इंडिया के कप्तान ने सोशल मीडिया के जरिए टेस्ट छोड़ने की जानकारी दी. रोहित के बाद टीम इंडिया की टेस्ट में कप्तानी कौन करेगा, इसको लेकर बड़ा सवाल है. भारतीय …और पढ़ेंरोहित के बाद कौन होगा अगला टेस्ट कप्तान, 25 साल का बल्लेबाज पीट रहा दरवाजा

रोहित शर्मा के बाद कौन होगा टेस्ट टीम का अगला कप्तान.

हाइलाइट्स

शुभमन गिल कप्तानी की रेस में सबसे आगे रोहित ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा श्रेयस अय्यर और पंत भी दावेदार

नई दिल्ली. रोहित शर्मा के बारे में पहले कहा जा रहा था कि वह टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड नहीं जाएंगे. इसके बाद खबर आई की वो टेस्ट टीम के कप्तान नहीं रहेंगे. फिर कहा गया कि अगर वो कप्तान के तौर पर नहीं जाएंगे तो क्या बतौर ओपनर इंग्लैंड का दौरा करेंगे? आखिरकार रोहित ने इस सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ने के बाद रोहित ने टेस्ट को भी अलविदा कह दिया. हिटमैन अब वनडे क्रिकेट पर फोकस करेंगे. रोहित के बाद टीम इंडिया की टेस्ट में कप्तानी के 4 दावेदार हैं. लेकिन इस रेस में शुभमन गिल सबसे आगे चल रहे हैं. गिल के अलावा ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर भी कप्तानी के दावेदारों में शामिल हैं.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जाने के बाद अब टीम इंडिया में किसी युवा खिलाड़ी को मौका मिलेगा. अब सबकी नजरें टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान पर टिक गई है. क्या वह शुभमन गिल, बुमराह, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत या कोई और विकल्प होगा? हालांकि भारतीय टीम में विराट कोहली भी हैं लेकिन वह कई साल पहले कप्तानी छोड़ चुके हैं. विराट दोबारा कप्तान नहीं बनना चाहेंगे. जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की अगुआई की है. हालांकि चोट की वजह से वह अंदर बाहर होते रहते हैं, इसलिए उन्हें पूर्णकालिक कप्तान नहीं बनाया जा सकता. इसके बाद टीम इंडिया के पास शुभमन गिल, ऋषभ पंत ही बचते हैं.

रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, टीम इंडिया को भंवर में छोड़कर चले गए हिटमैन

28 गेंदों पर शतक जड़ने वाला बैटर आज कर सकता है आईपीएल में डेब्यू, धोनी केकेआर के खिलाफ मैच में किसे करेंगे बाहर

शुभमन गिल (Shubman Gill) इस समय आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं. वह इस आईपीएल में शानदार बैटिंग कर रहे हैं और 11 मैचों में 508 रन बना चुके हैं. गुजरात टाइटंस आईपीएल की अंक तालिका में टॉप पर है. विराट कोहली को जहां किंग कहा जाता है वहीं गिल को प्रिंस के नाम से जाना जाता है.रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के अच्छा विकल्प हो सकते है.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वर्तमान में लखनउ सुपर जॉयंट्स की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी अगुआई में एलएसजी ने इस सीजन 11 में से 5 मैच जीते हैं.गिल का ओवर ऑल कतानी में रिकॉर्ड अच्छा रहा है. वह 54 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं जहां 28 में जीत मिली है. पंत बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने 11 मैचों में 128 रन बनाए हैं.सीनियर खिलाड़ी के लिहाज से वह टेस्ट टीम की कप्तानी करने को तैयार हैं.गिल इस रेस में आगे हैं. वह 32 टेस्ट मैचों में 1893 रन बना चुके हैं. उनका औसत 35 का रहा है.वनडे में वह टीम इंडिया के उप कप्तान हैं. श्रेयस अय्यर भी अच्छा विकल्प हो सकते हैं. उन्होंने हाल में बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में वापसी की है. आईपीएल में वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे अधिक 243 रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

authorimgKamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homecricket

रोहित के बाद कौन होगा अगला टेस्ट कप्तान, 25 साल का बल्लेबाज पीट रहा दरवाजा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj