जयपुर डेयरी अब आपके घर तक पहुंचाएगी शुद्ध घी, बस एक फोन और शुद्ध घी आपके द्वार
जयपुर : आजकल के भागदौड़ भरे जीवन में लोग अपने स्वास्थ्य का सबसे ज्यादा ध्यान रखते हैं, जिसमें लोग एक्सरसाइज से लेकर शुद्ध खान-पान पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं, बाजार में आये दिन दूध, घी, पनीर जैसे खुले प्रोडक्ट्स में मिलावट के मामले सामने आते हैं ऐसे में लोग अधिक से अधिक शुद्ध डेरी प्रोडक्ट्स को सबसे ज्यादा पंसद करते हैं, ऐसे ही शादियों के सीजन से पहले जयपुर डेयरी ने भी अपने ग्राहकों के लिए एक अनोखी स्कीम लॉन्च की हैं, जिसके माध्यम से अब जयपुर डेयरी लोगों के घर तक शुद्ध सरस घी की डिलीवरी करेगी.
आपको बता दें इस अनोखी पहल से लोगों को घर पर ही शुद्ध घी प्राप्त हो जाएगा, लेकिन इस स्कीम का लाभ सिर्फ उन उपभोक्ताओं को मिलेगा जो 15 किलों के 5 से अधिक टिन के डिब्बे खरीदेंगे, क्योंकि यह स्कीम विशेष रूप से शादियों के सीजन के लिए शुरू की गई हैं, आपको बता दें अगर आप भी जयपुर डेयरी का शुद्ध घी की होम डिलेवरी करवाना चाहते हैं तो इसके लिए लोग 2 पारियों में बुकिंग कर सकते हैं.
ऐसे करे जयपुर डेयरी से घी के लिए बुकिंग जयपुर डेयरी द्वारा घी की होम डिलेवरी के लिए लोग 2 पारियों में बुकिंग कर सकते हैं आपको बता दें पहली पारी में सरस घी बुकिंग कराने पर जयपुर डेयरी द्वारा उसी दिन होम डिलीवरी कर दी जाएगी, साथ ही दूसरी पारी में घी की बुकिंग कराने पर दूसरे दिन दोपहर तक घी होम डिलीवरी किया जाएगा, जयपुर डेयरी द्वारा इस अनोखी पहल के लिए विशेष टीम गठित की गई हैं जो लोगों के घरों तक घी की होम डिलेवरी करेंगी, आपको बता दें शुरुआत दौर में यह स्कीम सिर्फ जयपुर शहर के लिए शुरू की गई हैं, इसके बाद उपभोक्ताओं की डिमांड के हिसाब से इसे ग्रामीण इलाकों में भी शुरू किया जाएगा, इस अनोखी पहल से जयपुर डेयरी बिना किसी शुल्क के लोगों के घर तक घी की होम डिलीवरी करने की शुरुआत की गई हैं.
कैसे होगी घी के लिए बुकिंग आपको बता दें जयपुर डेयरी के शुद्ध घी को लेने के लिए लोग डायरेक्टर फोन के माध्यम से कर सकते हैं, जिसमें बुकिंग के लिए पहली पारी का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पारी के लिए दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक टेलीफोन नंबर 0141-2713672 और मोबाइल नंबर 7240463906 पर बुकिंग कर सकते हैं, बुकिंग के साथ ही घी का भुगतान करना भी अनिवार्य हैं जिसमें फोन पर बुकिंग समय आनॅलाइन भुगतान पंजाब नेशनल बैंक के एकाउंट नंबर 07025010000220 पर कर सकते हैं, साथ इस अकाउंट के आईएफएससी कोड PUNB0070210 हैं, आसानी से भुगतान कर सकते हैं.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 18:15 IST