जयपुर-दिल्ली सिर्फ 3 घंटे में! सपना बनने जा रहा हकीकत, जानें कब से से शुरू होगा ट्रैफिक – 67 long worth 1368 Crores jaipur bandikui link expressway to be opened soon Delhi Jaipur travel in just 3 hours check latest update
जयपुर. जयपुर से दिल्ली का सफर आने वालों दिनों में महज 3 घंटे में पूरा होगा. 67 किमी लंबाई वाले जयपुर-बांदीकुई ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे का 83% पूरा हो चुका है. इस एक्सप्रेसवे पर नए साल में ट्रैफिक शुरू होने की उम्मीद है. बगराना और कोलवा में तेजी से काम हो रहा है. एक्सप्रेसवे शुरू होने पर यात्रियों को जगह-जगह लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी.
NHAI के मैनेजर पुष्पेंद्र सिंह के मुताबिक, लिंक एक्सप्रेसवे जयपुर में रिंग रोड के पास बगराना से निकलता है. दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे से कुछ दूर पहले श्यामसिंहपुरा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस से कनेक्ट होगा. बगराना में रिंग रोड से कनेक्टिंग और कोलवा में रेलवे ट्रैक के ऊपर पुल का काम चल रहा है. लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण की डेडलाइन नवंबर 2024 थी. पिछले महीनों राजस्थान में भारी बारिश के चलते निर्माण कार्य प्रभावित हुआ. बगराना में इंटरचेंज और कोलवा में रेलवे पुलिया का निर्माण पूरा होने के बाद जयपुर-दिल्ली का सफर सुहाना होने की संभावना है.
जयपुर-बांदीकुई के बीच बन रहे लिंक एक्सप्रेसवे की लागत 1368 करोड़ है. इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से जयपुर से बांदीकुई पहुंचने में सिर्फ 30 मिनट लगेंगे. इतना ही नहीं, दिल्ली की दूरी 20 किमी कम हो जाएगी. दिल्ली सिर्फ तीन घंटे में पूरा हो सकेगा. फिलहाल दिल्ली तक पहुंचने में 3.5 से 4 घंटे का समय लगता है.
जयपुर-बांदीकुई के बीच 5 इंटरचेंजजयपुर-बांदीकुई के बीच लिंक एक्सप्रेसवे पर 5 इंटरचेंज पॉइंट बनाए जा रहे हैं. इन्हीं इंटरचेंज का इस्तेमाल करके यात्री एक्सप्रेसवे पर चढ़-उतर सकेंगे. कानोता-बगराना टोल, नायला, जमवारामगढ़ रोड पर लालवास-सुंदरपुरा, सैंथल रोड पर खुरी खुर्द, बांदीकुई के पास भेड़ोली में काम अंतिम फेज में चल रहा है. अगर बांदीकुई जाना है तो भेड़ोली पर उतरना होगा. श्यामसिंहपुरा इंटरचेंज से वाहन सीधे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जा सकेंगे. फिलहाल जयपुर से दिल्ली जाने के लिए नेशनल हाईवे 21 से दौसा होकर भांडारेज इंटरचेंज होते हुए एक्सप्रेसवे पर जाना पड़ता है. जयपुर-दौसा के बीच 62 किमी में भारी ट्रैफिक का दबाव है. यात्रियों को आने-जाने में ज्यादा टाइम लगता है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 20:38 IST