Rajasthan
jaipur discom | Jaipur City—राजधानी के क्षेत्र मगर हाल गांवों से भी बदतर, 10-12 घंटे बिजली गुल, लोग पलायन को मजबूर-देखें विडियो लोग किस तरह हैं परेशान
जयपुरPublished: Jul 21, 2023 11:38:59 pm
कालवाड़ रोड, सांगानेर और पृथ्वीराज नगर में बिजली समस्याओं की नहीं होती सुनवाई
– गर्मी में लोगों के बुरे हाल
जयपुर. शहर के कालवाड़, सांगानेर, पृथ्वीराज नगर की कई कॉलोनियों के लोग बिजली गुल होने से परेशान हैं। कहने को तो ये इलाके राजधानी में ही हैं, लेकिन यहां बिजली व्यवस्था गांव से भी बदतर है। इन क्षेत्रों में कभी भी 10 से 12 घंटे बिजली गुल हो जाती है। लोगों का कहना है कि डिस्कॉम इंजीनियर इन इलाकों में रह रहे हजारों लोगों की बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर संवदेनशील नहीं है। िस्थति इतनी खराब हो चली है कि लोग इन इलाकों से पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं।