Rajasthan
Jaipur Discom Suspended Executive Engineer | जयपुर डिस्कॉम ने किया अधिशाषी अभियन्ता को निलम्बित
जयपुरPublished: Jan 03, 2023 07:51:31 pm
Jaipur Discom : जयपुर विद्युत वितरण निगम के आदेशों व नियमों की पालना नहीं करने पर जयपुर डिस्काॅम प्रशासन ने झालावाड़ अधिशाषी अभियन्ता एमएण्डपी शंभुनाथ प्रसाद को निलम्बित कर दिया है।

जयपुर डिस्कॉम ने किया अधिशाषी अभियन्ता को निलम्बित
Jaipur Discom : जयपुर। जयपुर विद्युत वितरण निगम के आदेशों व नियमों की पालना नहीं करने पर जयपुर डिस्काॅम प्रशासन ने झालावाड़ अधिशाषी अभियन्ता एमएण्डपी शंभुनाथ प्रसाद को निलम्बित कर दिया है। निलम्बन काल में शंभुनाथ प्रसाद का मुख्यालय संभागीय मुख्य अभियन्ता, भरतपुर जोन रहेगा।