Jaipur Does Not Get Relief From Corona Infection, 3616 New Patients – कोरोना संक्रमण से जयपुर को राहत नहीं, मिले 3616 नए मरीज

कोरोना संक्रमण से जयपुर को राहत नहीं, मिले 3616 नए मरीज
7 इलाकों में मरीजों की संख्या 100 से ज्यादा
झोटवाड़ा से 128 नए मरीज मिले
Jaipur जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण से कोई राहत नजर नहीं आती। दिन ब दिन बढ़ते मरीजों की खुद की जान जोखिम में है। अस्पतालों में बैड नहीं बढ़े और बढ़ते मरीजों के लिए चिकित्सकीय व्यवस्थाएं पर्याप्त नहीं है। ऐसे में दो दिनों से स्थिर आंकड़े भी राहत देने की बजाय डरा रहे हैं। शुक्रवार को जिले से 3616 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि एक दिन पहले गुरुवार को 3602 नए मरीज मिले थे। आंकड़ों को स्थिर कहने की बजाय, यह मानना जरूरी है कि इतनी ही बड़ी संख्या में और मरीज जुड़ गए, जिनके उपचार का इंतजाम सरकार के पास अब नहीं है। जयपुर जिले के हाल इसलिए भी खराब हैं कि अब ऐसे 7 इलाके दर्ज हुए हैं, जहां प्रत्येक में 100 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। कई नए इलाके भी इस संक्रमण की फेहरिस्त में जुड़ गए हैं। हालात बदतर हैं।
इन इलाकों में मिले संक्रमित
झोटवाड़ा में 128, कोटपूतली 113, सोडाला 110, जगतपुरा 105, शास्त्री नगर 104, विद्याधर नगर 104, मालवीय नगर 104, मुरलीपुरा 99, सीतापुरा 96, वैशाली नगर 95, प्रतापनगर 98, इंदिरा गांधी नगर 88, टोंक रोड 84, सांगानेर 84, मानसरोवर 77, बनीपार्क 73, जवाहर नगर 71, शाहपुरा 69, चाकसू 68, अजमेर रोड 68, जमवारामगढ़ 65, दुर्गापुरा 61, विराट नगर 58, आमेर 56, गोपालपुरा 55, किरण पथ 55, आदर्श नगर 54, झालाना 51, चांदपोल 50, बस्सी 45, ब्रहमपुरी 44, महेश नगर 43, गोविंदगढ़ 41, जेएलएन मार्ग 41, कालवाड़ रोड 40, पत्रकार कॉलोनी 39, लालकोठी 35, आगरा रोड 34, आरपीए 34, टोंक फाटक 33, राजापार्क 33, सी स्कीम 32, सिरसी 32, एयरपोर्ट 31, खातीपुरा 31, गांधी नगर 30, अग्रवाल फार्म 29, हसनपुरा 29, सीकर रोड 24, आमेर रोड 23, करतारपुरा 22, निवारू रोड 22, श्यामनगर 22, एसएमएस 21, भांकरोटा 20, सिविल लाइंस 19, गुर्जर की थड़ी 19, त्रिवेणी नगर 18, हरमाड़ा 18, बगरू 18, जामडोली 18, निर्माण नगर 18, गोनेर रोड 16, वीकेआई 16, अम्बाबाड़ी 15, बेनाड़ 15, वाटिका 14, जयसिंहपुरा खोर 13, रामगंज 13, लुणियावास 12, रामनगर 12, ईदगाह 11, एमडी रोड 10, बरकत नगर 10, तिलक नगर 9, बजाज नगर 8, रामबाग 8, फुलेरा 8, जौहरी बाजार 8, सुभाष चौक 8, बीलवा 7, गलता गेट 7, दादी का फाटक 7, गोविंदपुरा 6, फागी 6, पुरानी बस्ती 6, दूदू 5, रामगढ़मोड़ 5, एमआई रोड 5, बाइस गोदाम 5, न्यू सांगानेर रोड 5, चित्रकूट 4, सांभर 4, सूरजपोल 4, घाटगेट 4, मुहाना मंडी 4, खोह नागौरियान 4, नांगलजेसा बोहरा 3, जोबनेर 3, विवेक विहार 3, सेंट्रल जेल घाटगेट 2, चौड़ा रास्ता 2, छोटी चौपड़ 2, माणक चौक 2, पानीपेच 2, ट्रांसपोर्ट नगर से 2 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं।