jaipur dusharkam | 10 वर्षीय बालिका से बलात्कार का आरोपी पकड़ा तो बाला मैं तो 14 वर्ष का ही हूं, तस्दीक में उम्र चौकान्ने वाली निकली

दिल्ली की एमबीबीएस छात्रा से बलात्कार, जयपुर निवासी युवक गिरफ्तार
जयपुर
Updated: February 17, 2022 11:31:08 pm
जयपुर. विश्वकर्मा थाना पुलिस ने दस वर्षीय बालिका से बलात्कार करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी से पहले पुलिस पकड़ में आते ही आरोपी ने खुद की उम्र 14 वर्ष बताई। लेकिन उसके हल्की ढाढी और मूंछे आ रही थी। पुलिस ने तस्दीक की तो आरोपी की उम्र 19 वर्ष निकली, तब उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि बिहार के समस्तीपुर निवासी मोहम्मद इरशाद (19) को गिरफ्तार किया। आरोपी यहां विश्वकर्मा में रहकर मजदूरी करता है। पीडि़त बालिका का परिवार भी यहां आरोपी के पड़ोस में रहता है। आरोपी बुधवार सुबह बच्ची को बहलाकर फुसलाकर अपने कमरे में ले गया और उससे बलात्कार किया। बच्ची की चीख सुनकर परिजनों को घटना का पता चला। परिजन थाने पर मामला दर्ज करवाने गए, तभी आरोपी घर से भाग गया। आरोपी की तलाश में कई पुलिस टीम जुटी और गुरुवार को विश्वकर्मा में बिहार जाने के लिए एक ट्रेवल्स बुकिंग काउंटर पर पहुंचा तब उसे पकड़ा गया। चौमूं एसीपी राजेन्द्र सिंह निर्वाण ने बताया कि आरोपी को पकड़ा गया तो उसने खुद की उम्र कम बताते हुए गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन तस्दीक में बालिग होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, दिल्ली पुलिस ने एक एमबीबीएस छात्रा से बलात्कार के मामले में जयपुर निवासी युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। वारदात के बाद आरोपी जयपुर आ गया था, जिसे दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर ले गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जयपुर निवासी रजनीश शर्मा (26) को गिरफ्तार किया है। आरोपी पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2020 में दिल्ली में आरोपी रजनीश से मुलाकात हुई थी और वह करोलबाग के पीजी में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था। दिल्ली मेट्रो में संविदा पर काम भी करता था। पहली बार मेट्रो स्टेशन पर ही उससे मुलाकात हुई थी। इसके बाद आरोपी से उसकी मुलाकात होती रहती थी और वे दोस्त बन गए। आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीडि़ता से बलात्कार किया। बाद में आरोपी मेट्रो की नौकरी छोड़कर जयपुर भाग गया।

jaipur
अगली खबर