Jaipur Falguni Gupta scored 98.6% marks in 12th board, has played KBC with Amitabh Bachchan

Last Updated:May 14, 2025, 16:29 IST
Jaipur CBSC Topper: जयपुर की फाल्गुनी गुप्ता ने CBSE 12वीं में 98.6% अंक हासिल किए. वह KBC जूनियर में भी खेल चुकी हैं. उनके पिता वकील हैं और माता गृहिणी. फाल्गुनी का सपना IAS बनना है.X
फाल्गुनी गुप्ता जयपुर की महारानी गायत्री देवी स्कूल की स्टूडेंट हैं।
जयपुर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसमें राजस्थान के जयपुर और सीकर के स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है. लम्बे समय से स्टूडेंट्स, टीचर और अभिभावक रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, रिजल्ट के बाद स्टूडेंट्स और अभिभावकों के घरों में जश्न का माहौल है.
जयपुर की महारानी गायत्री देवी स्कूल की स्टूडेंट फाल्गुनी गुप्ता जिन्होंने CBSE 12वीं बोर्ड में 98.6% अंक हासिल किए हैं. लोकल-18 ने फाल्गुनी गुप्ता से बात की तो वह बताती हैं कि साल भर उन्होंने शुरू से 3-4 घंटे पढ़ाई की जिससे उसका रिजल्ट अच्छा आया है, वह भविष्य में IAS बनना चाहती हैं.फाल्गुनी गुप्ता के पिता बताते हैं वह पढ़ाई में होनहार है. हमें तो उम्मीद थी कि वह इस साल टॉप करेगी, क्योंकि इससे पहले भी फाल्गुनी गुप्ता 10वीं बोर्ड में टॉप कर चुकी हैं. फाल्गुनी गुप्ता के पिता एक वकील हैं और उनकी माता गृहिणी हैं, रिजल्ट के बाद से लगातार बधाइयां आ रही हैं और परिवार में खुशी का माहौल है.
KBC में खेल चुकी हैं फाल्गुनी गुप्ताफाल्गुनी गुप्ता ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जूनियर सीजन में भी खेल चुकी हैं. उनके पिता बताते हैं कि फाल्गुनी केबीसी जूनियर में चयनित होने वाली जयपुर की पहली छात्रा हैं जिन्हें बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के शो में ग्राउंड ऑडिशन राउंड में भाग लिया, जहां उन्होंने केबीसी टेस्ट, इंटरव्यू और क्विज पास किया और केबीसी का फास्टेस्ट फिंगर फस्ट राउंड खेलने के लिए पूरे भारत के दस जीनियस बच्चों में चुनी गई थी, साथ ही फाल्गुनी ने अमिताभ बच्चन की पेंटिंग बनाई थी जिस पर अमिताभ बच्चन ने अपना ऑटोग्राफ दिया था.
यह भी पढ़ें- Ajmer CBSE Topper: बड़े भाई की राह पर शिवांश, 12वीं में 98% अंक लाकर किया टॉप, UPSC पास करने का है सपना
शतरंज में भी महारत है हासिलवह कहते हैं कि फाल्गुनी पढ़ाई में तो होनहार है साथ ही वह क्विजर, शतरंज खिलाड़ी और डिबेटर है जिसमें उन्होंने कई अवार्ड जीते हैं. हमने कभी उस पर पढ़ाई को लेकर दबाव नहीं दिया और बोर्ड के अंक किसी भी स्टूडेंट्स के लिए बेंचमार्क नहीं होते. माता पिता को बच्चों की खूबी के हिसाब से उन्हें काम करने देना चाहिए तब ही वह जीवन में सफलता प्राप्त कर पाते हैं.
Mohd Majid
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
homecareer
पहले कौन बनेगा करोड़पति, अब फाल्गुनी गुप्ता ने 12वीं में कर दिया टॉप