Jaipur Fire Accident : टली अनहोनी, पास थे 3 पेट्रोल पंप और 1 स्कूल, सैकड़ों की आबादी हो जाती एक झटके में खत्म!
जयपुर. राजधानी जयपुर के अजमेर-जयपुर हाईवे पर भांकरोटा इलाके में आज सुबह 5:30 बजे एक ट्रक ने CNG से भरे कंटेनर को टक्कर मार दी. यह हादसा एक पेट्रोल पंप के करीब हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर के तुरंत बाद टैंकर में जोरदार धमाका हुआ, और देखते ही देखते वह आग का गोला बन गया. SMS अस्पताल की अधीक्षक ने बताया कि अब तक भांकरोटा अग्निकांड में 7 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके अलावा 28 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार घटनास्थल के करीब तीन पेट्रोल पंप है. जिसमें एक CNG पंप है. यह घटना इन्हीं में से एक पेट्रोल पंप के सामने हुई है. इसी के पास में एक स्कूल भी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर आग को लपटें नजदीक में स्थित पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती तो हादसा और भी खतरनाक हो सकता था. पेट्रोल संचालक ने बताया कि जब अचानक आंख की लपटें उठी तो पेट्रोल पंप पर काम कर रहे सभी लोग पेट्रोल पंप को छोड़कर भाग गए. अगर कहीं आग की तेज लपटें पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती तो हादसा और भी बड़ा हो जाता.
हजार के करीब आबादी का क्षेत्रग्राउंड रिपोर्ट के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल क्षेत्र में करीब हजार लोगों की आबादी निवास करती है वहीं पास है स्कूल है. सुबह जब लोगों की धमाके से अचानक नींद खुली तो सब सन रह गए. जब लोगों को CNG गैस में आग की सूचना लगी तो सब अपने कारों से भाग खड़े हुए, लोगों ने बताया कि अगर पास के तीनों में से एक भी पेट्रोल पंप में आग लग जाती तो पूरा आबादी क्षेत्र तहस-नहस हो जाता.
यह भी पढ़ें : 200 मीटर तक आग ही आग, जलती गाड़ियां, अग्नि से लिपटे लोग भाग रहे थे, पढ़ें जयपुर ब्लास्ट की आंखों देखी
40 से अधिक गाड़ियां जलीजयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया कि अग्निकांड में अब तक 40 से अधिक गाड़ियों की जलने की सूचना मिली है. फायर ब्रिगेड की टीम अभी भी मौके पर मौजूद है, इस घटना में केवल पीछे कतार में खड़ी एक दो गाड़ियां ही बच पाई है. कलेक्टर ने बताया कि दुर्घटना बहुत भयंकर थी, जिसका असर आसपास के घरों में भी देखने को मिला है. तेज धमाके के कारण कई घरों की खिड़कियां टूट गई है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 13:07 IST