Jaipur Fire Accident Case: अग्निकांड में लोगों को बचाने वाले ‘देवदूतों’ को किया जाएगा पुरस्कृत, तलाश हुई शुरू
विष्णु शर्मा.
जयपुर. जयपुर के भांकरोटा में अजमेर एक्सप्रेस हाईवे पर हुए भीषण अग्निकांड में घायलों की मदद करने वाले मददगारों को पुलिस पुरस्कृत करेगी. जयपुर पुलिस ने अग्निकांड में मददगार बने लोगों की पहचान के लिए टीम गठित की है. डीसीपी अमित कुमार बुढ़ानिया ने इस टीम का गठन कर दिया है. यह स्पेशल टीम 5 दिन में अग्निकांड में मददगार बनकर लोगों की जान बचाने वालों की पहचान करेगी. अग्निनकांड में 13 लोगों की जिंदा जल जाने से मौत हो चुकी है. करीब दो दर्जन घायलों का अभी इलाज चल रहा है.
जयपुर डीसीपी अमित कुमार बुढ़ानिया ने खुद की जान की परवाह ना कर लोगों की जिंदगी बचाने में आगे आए मददगारों सराहना करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके लिए ACP बगरू की अगुवाई में जांबाजों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है. इसमें भांकरोटा थाना प्रभारी और साइबर टीम को शामिल किया गया है.
दो मरीजों को रविवार को कैडेवर स्किन लगाई गईवहीं इस अग्निकांड में घायलों की मदद करने वाले शेरा से मिलकर एक पीड़ित परिवार ने उनका आभार जताया है. उन्होंने गढ़वालों की ढाणी में शेरा के घर जाकर उनको धन्यवाद दिया. शेरा ने अग्निकांड में जले कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया था. इनमें ऑटो ड्राइवर शत्रुघ्न शाह भी शामिल था. उसको भी हादसे में चोट लगी थी. हादसे में जले घायलों को बचाने के लिए एसएमएस अस्पताल में डॉक्टर्स की टीमें जुटी हुई हैं. गंभीर रूप से झुलसे दो मरीजों को रविवार को कैडेवर स्किन लगाई गई. अस्पताल में अभी 23 मरीजों का ट्रीटमेंट चल रहा है.
प्रशासन ने जारी की सहायता राशिअजमेर हाईवे अग्निकांड में मारे गए और घायल हुए लोगों को प्रशासन ने दी सहायता राशि जारी कर दी है. जिला प्रशासन के मुताबिक 24 घंटे के भीतर मृतकों के आश्रितों के परिजनों के बैंक खातों में सहायता राशि ट्रांसफर कर दी गई है. घायलों को भी नियमानुसार सहायता राशि मुहैया करवाने की प्रक्रिया चल रही है. 13 मृतकों में से 9 की शिनाख्त हो जाने के बाद उनके परिजनों को सहायता राशि ट्रांसफर की गई है.
ये राशि ट्रांसफर की गई हैसभी मृतकों के आश्रितों के बैंक खाते में मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5-5 लाख रुपये और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से देय 6-6 लाख रुपये की मुआवजा राशि ट्रांसफर की गई है. मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के बीमित 6 मृतकों के आश्रितों के बैंक खातों में योजना के तहत 5-5 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि ट्रांसफर की गई है.
Tags: Big accident, Big crime, Big news, Crime News
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 07:04 IST