Jaipur Fire case : जिस जगह LPG टैंकर ने आग का तांडव मचाया, सचिन पायलट भी वहां फंस चुके हैं…खुद बताई कहानी
जयपुर. कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने जयपुर में अजमेर रोड पर भांकरोटा में हुए भीषण अग्निकांड के बाद हाईवे के उस कट प्वॉइंट को लेकर सवाल उठाया है जहां हादसा हुआ. पायलट ने कहा कि इस हाईवे पर ये क्या प्वॉइंट बना हुआ है? वे खुद भी यहां पहले फंस चुके हैं. उन्होंने एक्सप्रेस वे पर अधूरे पड़े निर्माण कार्य पर भी सवाल उठाया. पायलट शनिवार को जयपुर में सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने घायलों को देखा और उनके इलाज की जानकारी ली.
उसके बाद पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक्सीडेंट केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में बढ़ रहे हैं. सरकारों को इस पर बहुत गंभीरता देखने और सोचने की जरुरत है कि हम सेफ्टी नॉर्म्स को फॉलो कर रहे हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर हमें ऐसी घटनाओं से बचना है तो बहुत सावधानी बरतनी होगी. सरकार ही नहीं बल्कि आम आदमी को भी ध्यान रखने की जरुरत है.
जांच केवल दोष डालने के लिए नहीं बल्कि सबक लेने के लिए होनी चाहिएउन्होंने कहा पूरे केस की गंभीरता से जांच होनी चाहिए कि आखिर इस घटना के लिए कौन जिम्मेदार है. केवल जांच ही नहीं बल्कि उससे सबक लेने की भी जरुरत है. सेफ्टी नार्म्स लागू करने के लिए हर स्तर पर कदम उठाने चाहिए. पायलट ने कहा कि कई हाईवे पर ऐसे बहुत से ब्लैक स्पॉट हैं जहां अक्सर हादसे होते रहते हैं. उनको रोकने के लिए सबको सोचना पड़ेगा. जांच केवल दोष डालने के लिए नहीं बल्कि सबक लेने के लिए होनी चाहिए.
हादसे में अजमेर रोड से आते-जाते लोग भी शिकार हो गएजयपुर में शुक्रवार को हुए इस भीषण हादसे में अब 14 लोगों की मौत हो चुकी है. कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. इस हादसे के बाद प्रदेश के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी करणी सिंह राठौड़ भी लापता हैं. वे शनिवार को तड़के अजमेर रोड स्थित अपने फार्म हाउस से लौट रहे थे. उसी समय यह हादसा हुआ था. आशंका है कि वे भी इस हादसे की चपेट में आ गए हैं. क्योंकि उनकी कार हादसा स्थल पर पूरी तरह से जली हुई मिली है. वहीं इस हादसे में ड्यूटी पर जाने के लिए निकली RAC 4TH बटालियन की कांस्टेबल अनीता मीणा की भी मौत हो गई. वह चैनपुरा बटालियन में ड्यूटी पर जाने के लिए निकली थी.
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 13:29 IST