Jaipur Fire Incident : जयपुर में 30 वाहन एक साथ धधके तो कितना पहुंच गया था तापमान, जानें कैसा हो गया था माहौल?

जयपुर. जयपुर में अजमेर एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सीएनजी गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट के बाद 30 वाहन एक साथ जलने से वहां की इतनी तपन बढ़ गई कि गाड़ियों के शीशे टूटने के बाद पिघल गए. उनका पिघला हुआ मेटिरियल सड़क पर बह निकला. इस हादसे में जिंदा जल जाने से अब तक आठ लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं. तीन दर्जन से अधिक झुलसे घायलों का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनमें से 7 की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
यह हादसा अलसुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ था. उस समय सीएनजी गैस से भरा टैंकर अजमेर की तरफ से आया. वह भांकरोटा में डीपीएस चौराहे से यू टर्न ले रहा था. टैंकर रिंग रोड पर चढ़ने के लिए मुड़ा बताया जा रहा है. उसी दौरान उसे एक अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर मारते ही सीएनजी गैस से भरा टैंकर तेज धमाके के साथ आग का गोला बन गया और चारों तरफ लपटें ही लपटें और धुंआ ही धुंआ फैल गया. इस ब्लास्ट के बाद जो हुआ वह दिल को दहला देने वाला था.
जयपुर के अस्पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…
Jaipur News: CNG गैस से भरे टैंकर में जबर्दस्त ब्लास्ट, 30 वाहनों में लगी आग, 8 लोग जिंदा जले
सड़क पर दौड़ रहे 30 वाहन आग की चपेट में आ गएगैस से निकली आग ने अजमेर एक्सप्रेस-वे पर दौड़ रहे कई ट्रक, बस, कार, ऑटो और अन्य वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. महज कुछ ही मिनटों में 30 वाहन इस आग की जद में आ गए और अजमेर एक्सप्रेस-वे का यह इलाका लपटों से घिर गया. 30 वाहनों में लगी इस आग की तपन ऐसी थी कई वाहनों के शीशे टूटने के साथ पिघलकर सड़क पर बह निकले. इस टैंकर को जिस ट्रक ने टक्कर मारी थी वह सिंथेटिक रजाइयों से भरा हुआ था.
Jaipur Fire Incident Live: 8 लोग जिंदा जले, अभी और बढ़ सकती है मृतकों की संख्या, उच्च स्तरीय जांच के आदेश
तापमान 1400 डिग्री के पार हो जाता है तब कांच पिघलने की स्थिति आती हैजानकारी के अनुसार तापमान जब 1400 डिग्री के पार हो जाता है तब कांच पिघलने की स्थिति आती है. जयपुर के इस अग्निकांड के बाद भी माना जा रहा है कि आग लगने के बाद वहां तापमान 1400 डिग्री के पार हो गया था. इसके कारण कांच तक पिघल गए. हालात ये हो गए कि जिस ट्रक में सिंथेटिक रजाइयां भरी थी उनका भी सिंथेटिक पिघल कर सड़क आ गया. ऐसे हालात में किसी भी आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल होता है. इस हादसे के बाद सीएम भजनलाल पहले एसएमएस अस्पताल पहुंचे और फिर भांकरोटा में घटना स्थल पर पहुंचे.
Tags: Big accident, Big news, Crime News, Shocking news
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 12:53 IST