Jaipur Fire News: जयपुर अग्निकांड के बाद चारों ओर पसरा जाम, 7 घंटे से फंसे कई वाहन, कुछ देर में खुलेगी ट्रैफिक
जयपुर:- राजधानी के अजमेर हाईवे पर हुआ अग्निकांड अभी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. 7 घंटे बीतने के बाद अभी भी गाड़ियां जाम में फंसी हुई हैं. आपको बता दें कि दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एक ट्रक ने CNG गैस से भरे टैंकर को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद उसमें भयंकर धमाका हुआ. हाल ही में कुछ देर पहले मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में 8 लोग जिंदा जल गए और 35 लोग झुलस गए हैं. वहीं, 50 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. इसमें कई लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला. टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई. इसके बाद हाईवे बंद कर दिया गया है.
हाईवे पर लगा लंबा जामजानकारी के अनुसार, जयपुर अग्निकांड घटना के बाद लगातार 7 घंटे से अजमेर हाईवे पर जाम लगा हुआ है. जाम में फंसे लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर 200 फीट बाईपास पर लंबा जाम लगा हुआ है. प्रशासन द्वारा अब धीरे-धीरे आग में जले ट्रक, बस और गाड़ियों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- Jaipur Fire Incident Live: भीषण अग्निकांड हादसे से दहला जयपुर, घायलों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मुख्य सड़क पर मौजूद जयपुर अग्निकांड को 7 घंटे बीतने के बाद अभी तक भी मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां खड़ी हैं. बचाव रक्षक टीम भी मौके पर मौजूद है. वही प्रशासन की एक टीम मौके पर मौजूद हैं और काम कर रही हैं. हाईवे को वापस शुरू करने के लिए जली हुई गाड़ियों को एक जगह से हटाकर सड़क के किनारे लगाया जा रहा है.
Tags: Ground Report, Jaipur accident, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 13:46 IST