Rajasthan
jaipur foot: Jaipur Foot camp inaugurated in Cambodia | jaipur foot: विश्व प्रसिद्ध जयपुर फुट चर्चा में, नई पहल शुरू
जयपुरPublished: Mar 03, 2023 02:24:52 pm
जयपुर फुट का कम्बोडिया में लगा शिविर, 600 दिव्यांगों को मिलेगा लाभ
jaipur foot: विश्व प्रसिद्ध जयपुर फुट चर्चा में, नई पहल शुरू
जयपुर। विश्व प्रसिद्ध जयपुर फुट का शिविर कम्बोडिया में आरम्भ हुआ । भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति कृत्रिम अंग लगाने का कार्य भारतीय दूतावास के सहयोग से कर रही हैं। कम्बोडिया में गृह युद्ध के कारण लैण्ड माइन से बड़ी संख्या में वहां के नागरिक अपने अंग गंवा चुके थे, ऐसे ही दिव्यांगों को जयपुर फुट लगाकर उन्हें चलने-फिरने योग्य बनाने के लिए इस विशेष शिविर का आयोजन विदेश मंत्रालय की पहल से शुरू हुआ है ।