Jaipur Foundation Day Udh Minister Shanti Dhariwal Jaipur Devlopment – Jaipur Foundation Day : जयपुर का विकास देखना है तो जनवरी, 2022 तक इंतजार करना होगा-धारीवाल

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने दावा किया है कि नए साल में जयपुर शहर का अलग स्वरूप नजर आएगा। अगर जयपुर का विकास देखना है तो जनवरी, 2022 तक इंतजार करना होगा। धारीवाल ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर मास्क वितरण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद मीडिया से यह बात कही।

जयपुर।
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने दावा किया है कि नए साल में जयपुर शहर का अलग स्वरूप नजर आएगा। अगर जयपुर का विकास देखना है तो जनवरी, 2022 तक इंतजार करना होगा। धारीवाल ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर मास्क वितरण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद मीडिया से यह बात कही।
उन्होंने कहा कि जनवरी में करीब आठ सौ करोड़ के प्रोजेक्ट धरातल पर उतरेंगे। विकास कार्यों के प्राेजेक्ट के टेंडर, वर्क ऑर्डर जारी होंगे तो अलग तस्वीर दिखाई देगी। जेएलएन मार्ग को सिग्नल फ्री किया जाएगा। इनके अलावा भी कई अन्य प्राेजेक्ट शुरू किए जाएंगे। इससे पहले कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं के मद्देनजर धारीवाल ने करीब दस लाख मास्क बांटने के लिए वाहन रवाना किए। धारीवाल ने कहा कि जयपुर ग्रेटर और हैरिटेज निगमों में बांटने के लिए दस लाख मास्क बांटे जाएंगे। धारीवाल ने कहा कि बड़ी संख्या में दानदाता डोनेट कर रहे हैं।अमेरिका से टीके फाउंडेशन ने 15 लाख मास्क भेजे है, जिन्हें जयपुर में बांटा जाएगा। फाउंडेशन ने मास्क के अलावा कोरोना बचाव के अन्य संसाधन भी वितरण करने का मानस है।