Jaipur Free E-Rickshaw Service During Deepawali

Jaipur 100 Free E-Rickshaw: दीपावली के त्यौहार को देखते हुए जयपुर पुलिस आयुक्तालय और शहर के व्यापार मंडल ने मिलकर परकोटे (Old City) में यातायात सुगम बनाने और भीड़ प्रबंधन के लिए एक विशेष योजना तैयार की है. इसके तहत, 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक यानी चार दिनों के लिए शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक परकोटे के प्रमुख मार्गों पर नि:शुल्क 100 ई-रिक्शा संचालित किए जाएंगे.
यह सेवा विशेष रूप से खरीदारी करने आने वाले आमजन की सुविधा के लिए शुरू की गई है, ताकि वे आसानी से आवाजाही कर सकें. इस अवधि में, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए अन्य ई-रिक्शों का इन चुनिंदा मार्गों में प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा.
इस व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ ने बुधवार को पुलिस आयुक्तालय में शहर के व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत बैठक की. बैठक में दीपावली के दौरान परकोटे में सुगम और सुचारु यातायात संचालन, भीड़ प्रबंधन और कानून व्यवस्था की प्रभावी निगरानी पर गहराई से चर्चा हुई.
बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रशासन एवं यातायात योगेश दाधीच, पुलिस उपायुक्त यातायात सुमित मेहरडा, जयपुर व्यापार महासंघ से सुभाष गोयल, एमआई रोड व्यापार मंडल महामंत्री सुरेश सोनी, और अन्य व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि शामिल हुए.
नि:शुल्क ई-रिक्शाओं का रूट और समयव्यापारी प्रतिनिधियों ने बताया कि दीपावली के दौरान परकोटे में खरीदारी करने वाले आमजन की संख्या अधिक रहती है, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है. इसी समस्या को दूर करने के लिए 100 ई-रिक्शा नि:शुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया.
नि:शुल्क ई-रिक्शा निम्नलिखित प्रमुख मार्गों पर लगातार संचालित होंगे, जिससे वन-वे यातायात में लोगों को मदद मिलेगी:
अजमेरी गेट
न्यू गेट
सांगानेरी गेट
जोहरी बाजार
बड़ी चौपड़
त्रिपोलिया बाजार
छोटी चौपड़
बापू बाजार
जयपुर परकोटे में दीपावली पर नि:शुल्क 100 ई-रिक्शा
ई-रिक्शा सेवा शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक रहेगी. इस व्यवस्था का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि परकोटे में दीपावली की रौनक भी बनी रहे और यातायात में किसी तरह की बाधा न आए.
यातायात व्यवस्था और अपीलपुलिस उपायुक्त सुमित मेहरडा ने कहा कि परकोटे के चुनिंदा मार्गों पर भीड़ के समय वन-वे यातायात लागू किया जा सकता है, और केवल पैदल यात्रियों व नि:शुल्क ई-रिक्शा को अनुमति दी जाएगी. उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि वे इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और पुलिस व यातायात कर्मियों का सहयोग करें ताकि त्योहार का माहौल शांतिपूर्ण और सुगम बना रहे.