Jaipur Gold Silver Price: सोने के दाम में बड़ी गिरावट, चांदी भी ₹1700 लुढ़का, जानें लेटेस्ट रेट

Last Updated:May 02, 2025, 07:08 IST
Gold Silver Price Jaipur: अक्षय तृतीया के बाद से सोने और चांदी दोनों के रेट में गिरावट शुरू हो गई है. जयपुर सर्राफा बाजार की बात करें तो यहां सोने के रेट में 2 हजार और चांदी के रेट में 1700 की गिरावट आई है. प्र…और पढ़ें
सोना और चांदी के भाव गिरे
हाइलाइट्स
सोने के रेट में 2000 की गिरावट, अब 96,300 प्रति 10 ग्राम.चांदी के रेट में 1700 की गिरावट, अब 96,800 प्रति किलो.शादियों के सीजन में चांदी की अधिक मांग.
जयपुर. सोना और चांदी के भावों में बदलाव का दौर जारी है. अक्षय तृतीया के बाद से लगातार दोनों कीमती धातुओं के भावों में गिरावट आ रही है. आज सोना और चांदी के भावों में भारी गिरावट आई है. इस कारण आम लोगों को थोड़ी राहत मिली है. ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि अभी शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में सोना और चांदी के भाव कम होने से आम लोगों को थोड़ी राहत मिली है. आपको बता दें कि, पिछले कुछ दिनों पहले दिनों कीमती धातुओं के भाव एक लाख रुपए के पार चले गए थे.
सोने ने तो भाव में बढ़ोतरी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कंपनी ने आज दोनों के भावों की अपडेट जारी की है. आज इनमें बदलाव आया है, अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना- चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं, तो इससे पहले सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान ले, आज 2 मई को सोना और चांदी के भाव ये है.
सोना और चांदी के भाव गिरे
जयपुर सर्राफा मार्केट में आज सोना और चांदी के भाव में कोई बदलाव आया है. आज शुद्ध सोने भाव में 2000 रुपए की गिरावट आई है. इसके बाद अब इसके भाव 96,300 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी आज 2100 रुपए कम हुए हैं, इसके बाद इसके भाव 89,400 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. वहीं, चांदी के भाव में कल 700 रुपए की गिरावट के बाद अब इसके भाव में 1700 रुपए की कमी आई है. आपको बता दें कि बहुत दिनों बाद सोना और चांदी में एक साथ रिकॉर्ड तोड़ गिरावट आई है. इस गिरावट के बाद अब चांदी भाव 96,800 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.
सोने के मुबाबले चांदी की अधिक डिमांड
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि अभी मांगलिक कार्य चल रहे हैं, इस कारण फिर से बाजार में रौनक लौट आई है. शादियों की सीजन के चलते सोने और चांदी के गहनों की डिमांड पिछले सीजन के मुकाबले कम है. ज्वेलर्स ने बताया कि इस सीजन सोने के मुकाबले चांदी की डिमांड ज्यादा है. आगामी दिनों में तूने और चांदी के भाव में कभी बढ़ोतरी तो कभी गिरावट आएगी.
Location :
Jaipur,Rajasthan
homebusiness
चांदी में ₹1700 की बड़ी गिरावट, सोने की चमक भी हुई फीकी, जानें लेटेस्ट अपडेट