राजस्थान में बवाल: अजमेर में BJP युवा मोर्चा और जयपुर में ABVP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, कई घायल

अजमेर/ जयपुर. राजस्थान में आज पेपर लीक, रीट और जोधपुर यूनिवर्सिटी गैंग रेप केस को लेकर जबर्दस्त बवाल मच गया. इन तीनों मुद्दों को लेकर अजमेर में बीजेपी युवा मोर्चा और जयपुर में एबीवीपी के प्रदर्शन के दौरान जोरदार घमासान हुआ. दोनों ही जगह बीजेपी के इन दोनों संगठनों की पुलिस से जोरदार झड़प हो गई. इस पर पुलिस ने अजमेर और जयपुर दोनों जगह लाठीचार्ज कर उनको खदेड़ दिया. लाठीचार्ज में बीजेपी युवा मोर्चा और एबीवीपी के कई कार्यकर्ता घायल हो गए. रिपोर्ट- मनवीर सिंह चूंडावत, सौरभ गृहस्थी एवं लवली वाधवा.
01

अजमेर में बीजेपी युवा मोर्चा ने पेपर लीक और रीट प्रकरण को लेकर मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वनी सूर्या, प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची के साथ राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और अलवर सांसद बाबा बालकनाथ भी शामिल हुए.
02

युवा मोर्चा ने पहले अजमेर बोर्ड कार्यालय के सामने सभा कर गहलोत सरकार को जमकर घेरा. उसके बाद ये सभी आरपीएससी का घेराव करने के लिए आगे बढ़े. कार्यकर्ताओं को वहां तक पहुंचने से रोकने के लिए पुलिस ने बेरिकेडिंग कर रखी थी. वहां भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था. भाजयुमो कार्यकर्ता दो बेरिकेडिंग को पार कर तीसरे तक पहुंच गए. (Photo credit: twitter.com/BJP4Rajasthan)
03

उसके बाद पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की तो वहां उनके बीच टकराव हो गया. इस पर पुलिस ने भी बेरिकेडिंग पर चढ़कर लाठियां फटकारी. लेकिन बात नहीं बनी तो फिर लाठीचार्ज किया गया. इसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गए. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोश खुद कार्यकर्ताओं को सहारा देकर एम्बुलेंस तक ले गए. घायल कार्यकर्ताओं को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया.