Jaipur Gold Silver Price: त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल की उम्मीद, बाजार में नए कलेक्शन की धूम

उदयपुर: केंद्र सरकार के सोने की इंपोर्ट ड्यूटी घटाने के बावजूद भी सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं त्योहारी सीजन में सोने की कीमतों में और भी उछाल आ सकता है. सोमवार को सोने की कीमतों की बात की जाए तो 24 कैरेट सोने की कीमत 75670 रुपए ,शुद्ध चांदी की कीमत 91000,22 कैरेट सोने की कीमत 69970,18 कैरेट चांदी की कीमत 57800,जेवराती सोने की कीमत 76350 और चांदी 92900 रुपए है. इसके जीएसटी को शामिल भी किया गया है.
उदयपुर के सर्राफा व्यवसाय गणेश डागलिया ने बताया कि उदयपुर शहर में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं तोहरी सीजन में भी इनकी कीमतों में बढ़ोतरी होगी, इन दोनों लोग सोने और चांदी की चीजों को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, वहीं जोहरी सीजन के लिए खास कलेक्शन बाजारों में आया है. नवरात्रि के बाद से ही दिवाली और आने वाली शादियों की शॉपिंग शुरू हो गई है.
ग्राहकों के लिए खास ज्वेलरीइन दिनों बाजार में कई तरीके की आकर्षक डिजाइन के गहने तैयार किया जा रहे हैं, वहीं सोने और चांदी में कई आकर्षक डिजाइन तैयार की जा रही है, जो ग्राहकों के बजट में है पहले की तुलना में सोने की वस्तु है काम करती जा रही है. वहीं चांदी में भी कई तरीके ही खास डिजाइन में ज्वेलरी बनाकर उसे पर गोल्ड पॉलिश करवा कर भी लोग पहनना पसंद कर रहे हैं.
तो आखिर सोना इतना महंगा क्यों है?सोना दूसरी धातुओं की तुलना में ज्यादा इस्तेमाल में तो नहीं आता, फिर भी इसकी कीमत आसमान छूते जा रही है. कभी आपने सोचा है कि सोना इतना महंगा क्यों होता है? क्यों लोग इसे इतना खास मानते हैं? आइए जानते हैं सोने को इतना मूल्यवान बनाने वाली चीजें क्या हैं. सोना दिखने में चमकदार और बहुत सुंदर होता है. इसलिए लोग इसे गहने बनाने में इस्तेमाल करते हैं. सोना धरती पर बहुत कम मात्रा में पाया जाता है. जितनी कम चीजें मिलती हैं, उनकी कीमत उतनी ही ज्यादा होती है.
Tags: Gold Price Today, Local18, Silver price
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 10:16 IST