Jaipur Gold Silver Price : सोना 1100 और चांदी 900 रुपए कम, जानिए जयपुर सर्राफा बाजार में आज के भाव
जयपुर. सोना और चांदी के भावों में लगातार बदलाव का दौर जारी है. पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे भाव में ब्रेक लगा है और अब दो दिन से सोना और चांदी के भावों में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज की गई है. अगर आप आज सोना चांदी के गहने खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो एक बार जयपुर सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान ले. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार आज 27 नवंबर को सोना और चांदी के भावों में बदलाव आया है.
सोना और चांदी के भाव धड़ाम हुए जयपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव गिरे हैं. आज शुद्ध सोने के भावों में 1100 रुपए की गिरावट आई है, अब इसके भाव 77,800 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 1100 रुपए की कमी आई है, अब इसके भाव 72,600 रुपए प्रति दस ग्राम हैं, इसके अलावा चांदी के भाव में भी रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज की गई है. चांदी के भाव 900 रुपए धड़ाम हुए है, अब इसके भाव 90,900 रुपए प्रति किलो हो गए हैं
सस्ते गहनों की अधिक मांग ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि वेडिंग सीजन में अभी हल्के वजन के गहने अधिक बिक रहे है. बाजारों में अभी 18 और 14 कैरेट के सोने के आभूषणों की मांग अधिक है. ज्वेलर्स सोनी ने बताया कि बढ़ते भाव के कारण अभी तक ग्राहक हल्के वजन वाले गहनों को अधिक खरीद रहे हैं. वे डिजाइनिंग गहनों को न खरीद कर केवल सस्ते गहने अधिक पसंद कर रहे हैं. बाजार में गहनों की मांग कम होने की वजह से कीमती धातु के मूल्य में भारी गिरावट आ रही है.
नए साल में कमी आ सकती है निवेशकों के अनुसार वैश्विक अनिश्चितता की स्थिति जनवरी में कंट्रोल हो जाएगी. ऐसे में व्यापारियों और निवेश को का मानना है कि ऐसी स्थिति बनती है तो नए साल में सोना और चांदी के भावों में फिर से कमी आ सकती है. जिससे व्यापारियों के साथ-साथ आम लोगों को भी राहत मिलेगी.
गिरेंगे सोना और चांदी के भाव ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि इस साल 10 माह में सोना 24% और चांदी 28% महंगी हुई. वर्ष 2023 के आखिरी कारोबारी दिन 30 दिसंबर को जयपुर में सोना 64,900 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 75,800 रुपए प्रति किलोग्राम थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत में कमी से सोना और चांदी और भी सस्ते हो सकते हैं.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 09:17 IST