आबकारी विभाग का सिपाही ही बेच रहा था अवैध शराब, गिरफ्तार, 3 लाख की शराब बरामद Rajasthan News- Kota News- Excise Department Constable was selling illegal liquor- arrested- 3 lakh wine recovered


पुलिस ने आरोपी सिपाही से देसी शराब के 183 कर्टन बरामद किये हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Excise department embarrassed in Kota: कोटा में आबकारी विभाग का सिपाही ही अवैध शराब बेचते हुये पकड़ा गया है. पुलिस ने उसके पास से तीन लाख रुपये की अवैध शराब (Illegal liquor) बरामद की है.
अवैध शराब के खिलाफ यह कार्रवाई कोटा शहर की कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने की है. पुलिस ने गुरुवार को एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब बेचते हुये गिरफ्तार किया. पूछताछ में सामने आया कि वह तो आबकारी विभाग का ही सिपाही है. पुलिस ने उसके पास से 183 पेटी अवैध शराब बरामद की. आरोपी शराब के ठेके के नजदीकी अवैध रूप से शराब बेच रहा था.
कर्फ्यू समय शुरू हो जाने पर दुकान को बंद कर बेचता था शराब
अवैध शराब बेचने के आरोप में पकड़ा गया आरोपी सिपाही सुरेन्द्र कोटा आबकारी विभाग में तैनात है. उसे कुन्हाड़ी पेट्रोल पंप के नजदीक अवैध रूप से शराब का बेचते हुये गिरफ्तार किया गया है. मुखबिर की सूचना पर थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने वहां जाब्ते के साथ दबिश देकर सुरेन्द्र को मौके पर शराब का बेचते हुये पकड़ा. उस समय उसके पास कुछ लोग शराब खरीदने आये हुये थे. लेकिन वे पुलिस को देख कर भाग गए.देसी शराब के 183 कर्टन बरामद हुये
मौके पर सुरेंद्र के पास शराब की एक पेटी मिली. पूछताछ में उसने बताया कि पास ही स्थित कमरे में और शराब रखी हुई है. पुलिस ने वहां पहुंचकर जब जांच-पड़ताल की तो कमरे में देसी शराब के 183 कर्टन बरामद हुये. इस पर पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर सिपाही सुरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया. जब्त की गई शराब की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी सिपाही के खिलाफ एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.
शराब ठेकेदार के साथ पार्टनरशिप है
पूछताछ में आरोपी सुरेन्द्र ने पुलिस को बताया कि उसकी शराब ठेकेदार के साथ पार्टनरशिप है. सुरेन्द्र के पकड़े जाने के बाद आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया. आबकारी विभाग का सिपाही ही अगर इस तरह अवैध शराब बेचने लग जाए तो निश्चित रूप से अवैध शराब के नियंत्रण के दांवों पर कई बड़े सवाल खड़े हो जाते हैं.