Jaipur Gold Silver Price: Gold and silver prices changed again in Jaipur bullion market, silver became cheaper by 900 rupees and gold became costlier by 100 rupees

काजल मनोहर/जयपुर. पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी के भावों में बदलाव का दौर जारी है. जयपुर सर्राफा बाजार में इनके भावों में कभी गिरावट आती है तो कभी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. अगर आप आज सोना चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार जयपुर में सोना चांदी की रेट जरूर जान ले. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार आज 9 अक्टूबर को फिर सोना चांदी के दामों में परिवर्तन आए है.
जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी के भाव 900 रुपए कम हो गए हैं. अब चांदी के भाव 93,500 रुपए प्रति किलो है. इसके विपरीत सोने के भावों में 100 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. अब सोने के भाव 77,700 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. वहीं जेवराती सोना भी 100 रुपए तेज होकर 72,400 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. इसके अलावा अब त्योहारी सीजन नजदीक आते ही बाजार में खरीदारी की रफ्तार तेज हो गई है.
बढ़ेंगे सोना चांदी के भावसोना चांदी व्यापारी पूरणमल माल सोनी ने बताया कि त्योहारी मौसम की शुरुआत हो चुकी है. इस कारण बाजारों में सोना चांदी की मांग धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. एक्सपर्ट्स के अनुसार आगामी दिनों में सोना नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है. बाजार में त्योहारी सीजन का असर शुरू हो गया है. लोगों ने शादी व त्योहारों को लेकर खरीदारी करना शुरू कर दी है. नवरात्रि के अंत तक भाव में उछाल देखने को मिल सकता है.
निवेश करने का अच्छा समयएक्सपर्ट्स के अनुसार, सोना और चांदी में निवेश करने का सबसे अच्छा समय है. क्योंकि आगामी दिनों में सोना के भावों में तेजी रहने की संभावना है. सोना चांदी व्यापारी पूरणमल लावट ने बताया कि फेस्टिवल सीजन के दौरान सोने और चांदी की कीमतों में और बढ़ोतरी होगी. शादी-विवाह का समय भी नजदीक आ रहा है, जिससे सोना और चांदी की मांग में और वृद्धि होने की संभावना है.
Tags: Gold late today, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 9, 2024, 10:35 IST