Jaipur Gold Silver Price: Gold crashed while silver went up, know today’s rate in Jaipur bullion market

जयपुर. सोना और चांदी के भावों में लगातार बदलाव का दौर जारी है. पिछले कुछ दिनों से दोनों कीमती धातुओं के भाव गिर रहे हैं, लेकिन आज चांदी के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है अगर आप आज सोना चांदी के गहने खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो एक बार जयपुर सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान लें.
जयपुर सर्राफा बाजार में पिछले 24 घंटे में सोने में गिरावट और चांदी के भावों में बढ़ोतरी आई है. आज शुद्ध सोने के भावों में 100 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है, अब इसके भाव 77,500 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 100 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है, अब इसके भाव 72,200 रुपए प्रति दस ग्राम हैं. इसके अलावा चांदी के भाव 1500 रुपए बढ़े हैं अब इसके भाव 92,500 रुपए प्रति किलो हो गए है.
फिर बढ़ रहे चांदी के भाव आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले चांदी के भाव एक लाख पर पहुंच गए थे. इसके बाद इसमें रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज की गई थी. पिछले कुछ दिनों से इसके भाव लगातार गिर रहे थे लेकिन एक बार फिर इसके भाव में 1500 की बढ़ोतरी आई है. ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया वेडिंग सीजन के कारण ऐसा हो रहा है. वेडिंग सीजन के चलते लोग सोने की जगह चांदी को अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं.
सस्ते गहने अधिक खरीद रहे ग्राहक ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि वेडिंग सीजन में अभी हल्के वजन के गहने अधिक बिक रहे है. बाजारों में अभी 18 और 14 कैरेट के सोने के आभूषणों की मांग अधिक है. ज्वेलर्स सोनी ने बताया कि बढ़ते भाव के कारण अभी तक ग्राहक हल्के वजन वाले गहनों को अधिक खरीद रहे हैं. वे डिजाइनिंग गहनों को न खरीद कर केवल सस्ते गहने अधिक पसंद कर रहे हैं.
महंगे हो सकते हैं सोना चांदी के गहने ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि सोना पिछले कुछ वर्षों में लगातार सबसे अच्छा प्रदर्शन करने इस साल सोना घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इस साल में अब तक सोने की कीमत 30% से ज्यादा बढ़ चुकी है. वेडिंग सीजन में सोने-चांदी की मांग सबसे ज्यादा देखी जा रही है. ऐसे में इनकी कीमतें में और तेजी देखने को मिल सकती है.
Tags: Gold late today, Gold price, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 10:34 IST