Rajasthan

Jaipur Gold Silver Price: Gold increased by Rs 500 and silver by Rs 200, know what their prices are today

साल 2025 के दूसरे दिन सोना और चांदी के भाव में बढ़ोतरी आई है. आपको बता दें कि कल इनके भाव में कमी आई थी. मलमास और वेडिंग फेस्टिवल सीजन भी खत्म होने के बाद बाजारों में सोना चांदी की के खरीद बहुत कम हो गई है. बाजार में ग्राहकों की कमी के कारण सर्राफा व्यापारी परेशान है.

एक्सपर्ट ने बताया कि मलमास के कारण अभी बाजारों में कीमती धातुओं की खरीदारी बहुत कम हो गई है. क्योंकि इस समय सोना और चांदी खरीदना शुभ नहीं होता है. जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के भाव आज कई दिनों बाद बढ़े हैं है. अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं, तो इससे पहले सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान ले, आज 2 जनवरी को सोना और चांदी के भाव ये है.

सोना और चांदी के भाव बढ़े जयपुर सर्राफा मार्केट में सोना और चांदी के भावों में बढ़ोतरी हुई है. आज शुद्ध सोने के भाव में 500 रुपए की बढ़ोतरी आई है, अब इसके भाव 78,800 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी  500 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, आज इसके भाव 73,600 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है.इसके अलावा साल के पहले दिन कल चांदी के भाव में तो 1600 रुपए की रिकॉर्ड तोड़ गिरावट आई थी, जिसके बाद आज इसमें 200 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. अब इसके भाव 88,600 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.

सोना और चांदी के भाव गिरेंगे सर्राफा व्यापारियों के अनुसार आगामी दिनों में सोना चांदी के भाव गिर सकते हैं. ज्वेलर्स के अनुसार 2009 में भी इस तरह ही सोना चांदी के भाव में उथल-पुथल मची थी, लेकिन 2010 के अंत में इनके भाव में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट हुई थी, सोनी ने बताया कि तब के भाव रिकॉर्ड स्तर से 15% गिरावट आई थी. इसका मतलब है कि सोने की कीमत अभी और घट सकती है.एक्सपर्ट्स के अनुसार नए साल के बाद पर सोना चांदी के भाव में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट हो सकती है. वहीं, 14 जनवरी के बाद इसके भाव में फिर बढ़ोतरी हो सकती हैं.

Tags: Business news, Jaipur news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 08:58 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj