Jaipur Gold Silver Price Gold is 300 rupees more expensive and silver is 100 rupees cheaper, know today’s rates in Jaipur bullion market

जयपुर:- पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी के भावों में बदलाव का दौर जारी है. जयपुर सर्राफा बाजार में पिछले कुछ दिनों में सोने और चांदी के भावों में उथल-पुथल चल रही है. आज फिर सोना महंगा और चांदी सस्ता हुआ है. अगर आप आज सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो एक बार जयपुर में इनके रेट जरूर जान लें. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार, आज 18 अक्टूबर को फिर सोना-चांदी के दामों में परिवर्तन आए हैं.
ये है सोना-चांदी का रेटसर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भावों में बदलाव आया है. शुद्ध सोने में 300 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. अब इसका भाव 78,700 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है. इसके अलावा जेवराती सोना भी 300 रुपए तेज हुआ है और अब इसका भी भाव 73,200 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है. इसके विपरीत चांदी 100 रुपए कम हुआ है, जिससे इसका भाव 93,600 रुपए प्रति किलो हो गया है. देखा जाए तो, बाजार में खरीदारी की रफ्तार सामान्य रही.
सोना और चांदी और महंगे होंगेसोना-चांदी व्यापारी पूरणमल सोनी ने लोकल 18 को बताया कि त्योहारी मौसम की शुरुआत हो चुकी है. इस कारण बाजारों में सोना-चांदी की मांग धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. बाजार में सोने की डिमांड अधिक है, जिससे जयपुर मार्केट में इसके भाव फिर बढ़ गए हैं. इसके अलावा लोगों ने शादी व त्यौहारों को लेकर खरीदारी करना शुरू कर दी है. दीपावली की शुरुआत तक सोना-चांदी के भाव में उछाल देखने को मिल सकता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, आगामी दिनों में सोना और चांदी नई ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- Ground Report: ऐसा क्या हूं? सड़कों पर उतर आए हिंदू-मुस्लिम संप्रदाय के लोग, एक-दूसरे के खिलाफ उगल रहे आग
दिवाली पर सोने-चांदी की रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीदजयपुर में दिवाली सीजन में व्यापारियों को रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद है. आपको बता दें कि ज्वैलरी बाजार में धनतेरस और दिवाली पर सोने और चांदी की मांग बढ़ जाती है. डिमांड बढ़ाने के लिए ज्वैलर्स ग्राहकों को ऑफर्स भी दे रहे हैं. ज्वैलर्स पूरणमल सोनी ने local 18 को बताया कि इस बार दिवाली पर करीब 500 से 1000 करोड़ रुपए तक का कारोबार होने का अनुमान है. इसलिए व्यापारियों द्वारा मांग से अधिक सोने और चांदी के आइटम बनाए जा रहे हैं.
Tags: Gold price, Jaipur news, Local18, Silver price
FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 11:03 IST