Jaipur Gold Silver Price: Gold prices decreased by Rs 1700 and silver prices decreased by Rs 2700, know today’s prices in Jaipur bullion market
जयपुर:- सोना और चांदी के भावों में लगातार बदलाव का दौर जारी है. पिछले कुछ दिनों से दोनों कीमती धातुओं के भावों में गिरावट दर्ज की जा रही है. अगर आप आज के सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो एक बार जयपुर सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान लें. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार, आज 8 नवंबर को फिर सोना-चांदी के भावों में बदलाव आया है.
सोना और चांदी दोनों के भाव ढेर जयपुर सर्राफा बाजार में पिछले 24 घंटे में चांदी के भाव ढेर हुए हैं. आज शुद्ध सोने के भावों में 2700 रुपए गिरावट दर्ज की गई है और इसका भाव 78,800 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 1700 रुपए गिरावट दर्ज की गई है और अब इसका भाव 73,200 रुपए प्रति दस ग्राम है. इधर, चांदी के भावों में 2700 रुपए की गिरावट आई है, अब इसके भाव 93,000 रुपए प्रति किलो हो गए है.
बाजार में गहनों की मांग कम हुई ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने लोकल 18 को बताया कि आज सोना और चांदी के भाव में भारी गिरावट दर्ज की गई है. सोना 1700 और चांदी 2700 रुपए नीचे गिरा है. आगामी कुछ दिनों तक दोनों कीमती धातुओं के भाव में गिरावट आ सकती है. लेकिन सदियों के सीजन के कारण दोनों के भाव में फिर से भारी उछाल देखने को मिल सकता है. हालांकि अभी बाजार में गहनों की मांग कम है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान सहित देश के 5 स्थानों से पं. धीरेंद्र शास्त्री निकालेंगे पद यात्रा, मंच से किया ऐलान, बताई ये वजह
18 और 14 कैरेट के सोने के आभूषणों की मांग अधिक वेडिंग सीजन में अभी हल्के वजन के गहने अधिक बिक रहे हैं. बाजारों में अभी 18 और 14 कैरेट के सोने के आभूषणों की मांग अधिक है. ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने Local 18 को आगे बताया कि बढ़ते भाव के कारण अभी तक ग्राहक हल्के वजन वाले गहनों को अधिक खरीद रहे हैं. वे डिजाइनिंग गहनों को न खरीद कर केवल सस्ते गहने अधिक पसंद कर रहे हैं.
Tags: Gold Price Today, Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 08:41 IST