Jaipur Gold Silver Price: Gold prices remained stable and silver prices fell, know what are their prices in the market today

Last Updated:April 03, 2025, 07:34 IST
Jaipur Gold Silver Price: जयपुर सर्राफा मार्केट में आज सोना सोने के भाव स्थिर और चांदी के भाव में गिरावट आई है. आज शुद्ध सोने के भाव में 00 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, इसके भाव 93,300 रुपए प्रति दस ग्राम है. इसके अ…और पढ़ें
सोना स्थिर और चांदी के भाव गिरे <br><br>
सोना और चांदी के भावों में बदलाव का दौर जारी है. पिछले कुछ दिनों से अधिकांश समय में इनके भावों में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, आज दिनों कीमती धातुओं के भावों में मिलाजुला असर आया है. बढ़ोतरी के कारण सोना और चांदी के भावों ने आसमान छू रखा है. ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि जैसे जैसे मलमास खत्म होगा. वैसे फिर दोनों कीमती धातुओं के भावों में तेजी देखने को मिल सकती है.
सोना पहली बार 90 हजार के ऊपर पहुंचा है. इसके अलावा चांदी ने भी कई दिनों से एक लाख रुपए के ऊपर बने हुए हैं. जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कंपनी ने आज दोनों के भावों की अपडेट जारी की है. दोनों के भावों में बदलाव आया है. अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं. इससे पहले सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान ले. आज 3अप्रैल को सोना और चांदी के भाव है.
सोना स्थिर और चांदी के भाव गिरे जयपुर सर्राफा मार्केट में आज सोना सोने के भाव स्थिर और चांदी के भाव में गिरावट आई है. आज शुद्ध सोने के भाव में 00 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, इसके भाव 93,300 रुपए प्रति दस ग्राम है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी कोई कमी या तेजी नहीं आई है, इसके भाव में भी आज स्थिर है. ऐसे में अब इसके भाव 87,000 रुपए प्रति दस ग्राम है. इसके अलावा चांदी के भाव में आज गिरावट हुई है. इसमें आज 700 रुपए की कमी आई है. गिरावट के बाद अब इसके भाव 1,02,000 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.
तीन माह में ये बदलाव आया ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि 1 जनवरी 2020 से अब तक सोने के भाव में 13,800 और चांदी के भाव में 12,400 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. एक्सपर्ट के अनुसार, मार्केट में सोना और चांदी के गहनों की डिमांड बहुत कम हो गई वहीं, वैश्विक स्तर पर भी इनकी डिमांड फिर बढ़ी है. सोने और चांदी की बढ़ती कीमतों का असर आगामी शादी-ब्याह के सीजन पर रहेगा. उच्च कीमतों के कारण आभूषणों की मांग में 80% तक की गिरावट आई है, जिससे सर्राफा व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. यह स्थिति सर्राफा व्यवसाय के लिए चिंता का विषय है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 03, 2025, 07:34 IST
homerajasthan
सोना पहली बार 90 हजार के ऊपर पहुंचा है, इसके अलावा चांदी ने भी कई दिनों से एक लाख रुपए के ऊपर बने हुए हैं. जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कंपनी ने आज दोनों के भावों की अपडेट जारी की ह.