Jaipur Gold Silver Price: लखपति हुआ सोना, चांदी भी पहुंचा करीब, 60 साल में इतने बढ़े भाव, जानें लेटेस्ट रेट

Last Updated:April 23, 2025, 07:54 IST
Gold Silver Price Jaipur: सोना लगातार इतिहास बनाते जा रहा है. सोने के भाव में रिकॉर्ड बढ़ोतरी का दौर जारी है. जयपुर के सर्राफा मंडी में आज शुद्ध सोने भाव में 2800 रुपए का उछाल आया है. ऐसे में अब इसके भाव 1,01,80…और पढ़ें
सोने में उछाल और चांदी के भाव गिरे
हाइलाइट्स
जयपुर में सोने का भाव 1,01,800 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ.चांदी का भाव 99,700 रुपए प्रति किलो हुआ.शादी के सीजन और वैश्विक अनिश्चितताओं से सोने की मांग बढ़ी.
जयपुर. अब तक के इतिहास में पहली बार सोना-चांदी से भी आगे निकल गया है. लगातार रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी के बाद सोने के भाव में एक लाख रुपए को पार कर गया है. बता दें कि साल 1965 में दस ग्राम सोने का औसत भाव मात्र 100 रुपए था, उस हिसाब से देखें तो 60 साल में सोना 100 रुपए से एक लाख तक पहुंचा है. सर्राफा व्यापारी पूरणमल सोनी ने बताया कि शादी के सीजन में बढ़ती डिमांड, अक्षय तृतीया और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते सोने में यह तेजी आई है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना और चांदी की मांग अधिक
चांदी के भाव भी एक लाख रुपए के नजदीक है. सर्राफा व्यापारी पूरणमल सोनी ने बताया कि मलमास खत्म होने के बाद मार्केट में फिर से सोना और चांदी के गहनों की डिमांड बढ़ने लगी है. इसके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दोनों कीमती धातुओं की मांग में तेजी आई है. इसलिए आज 10 ग्राम सोना और 1 किलो चांदी के भाव से अधिक हो गए हैं. पूरणमल सोनी ने बताया कि आगमी दिनों में मार्केट में फिर से सोना-चांदी के गहनों की डिमांड बढ़ने वाली है. एक्सपर्ट के अनुसार आगमी दिनों में चांदी के भाव एक लाख रुपए पार होने और बढ़ते सोने की मांग को देखते हुए इसके भाव में और भी अधिक तेजी आएगी. जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कंपनी ने आज दोनों के भावों की अपडेट जारी की है. आज इनमें बदलाव आया है. अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं, तो इससे पहले सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान ले, आज 23 अप्रैल को सोना और चांदी के भाव ये है.
सोने में उछाल और चांदी के भाव गिरे
जयपुर सर्राफा मार्केट में आज सोना और और चांदी के भाव में मिला जुला असर आया है. आज शुद्ध सोने भाव में 2800 रुपए का उछाल आया है. ऐसे में अब इसके भाव 1,01,800 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी आज बढ़ोतरी हुई है, इसके भाव में 2600 रुपए बढ़े हैं. ऐसे में अब इसके भाव 94,800 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. वहीं, चांदी की भाव में कल बढ़ोतरी होने के बाद आज इसमें 300 रुपए की गिरावट आई है. ऐसे में अब इसके भाव 99,700 रुपए प्रति किलो हो हो गए हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 23, 2025, 07:54 IST
homebusiness
सोने की चमक बरकरार, चांदी लुढ़का, जानें जयपुर सर्राफा बाजार का लेटेस्ट अपडेट