Jaipur Gold Silver Price: सोने और चांदी के भाव में एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी, जानिए आज के रेट
जयपुर. वेडिंग सीजन के चलते सोना चांदी के भाव में लगातार गिरावट और बढ़ोतरी हो रही है. पिछले साल के मुकाबले इस बार लोग हल्के गहनों को अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं. कल इनके भाव स्थिर रहने के बाद आज इनके भाव में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई है. अगर आप आज सोना चांदी के गहने खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो एक बार जयपुर सर्राफा बाजार का रेट जरूर जान ले. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार आज 11 दिसंबर को सोना और चांदी के भावों में रिकॉर्ड तोड़ बदलाव आया है.
जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में बढ़ोतरी हुई है. शुद्ध सोन के भावों में 800 रुपए का उछाल आया है. आज इसके भाव 79,200 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 800 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की है. अब इसके भाव 74,000 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. वहीं चांदी के भावों में कई दिनों के बाद रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है, आज इसके भाव में 2600 रुपए का उछाल आया है, अब इसके भाव 95,700 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.
चांदी में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी पिछले कुछ सप्ताह पहले चांदी के भाव एक लाख पर पहुंच गए थे. इसके बाद इसमें रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज की गई थी. इसके अलावा पिछले कुछ दिनों सोना और चांदी के भाव लगातार गिर रहे थे लेकिन बीते तीन दिन से फिर इसके भाव में की बढ़ोतरी दर्ज की गई. एक्सपर्ट के अनुसार वेडिंग सीजन के कारण ऐसा हो रहा है. वेडिंग सीजन के चलते लोग सोने की जगह चांदी को अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं. आज फिर इसके भावों रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
महंगे होंगे सोना चांदी के गहनेसर्राफा व्यापारी मयंक सोनी ने बताया कि अभी वेडिंग सीजन चल रहा. इसकी वजह से हर दिन सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. सोनी ने बताया कि त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ रेट पर पहुंचने की वजह से सर्राफा बाजार में ग्राहकों की कमी भी नजर आ रही है. ज्यादातर ग्राहक सोना खरीदने की जगह मुनाफा कमाने के लिए सोना बेचने पहुंच रहे हैं. ऐसे में जब तक सोने के भाव स्थिर नहीं होंगे. बाजार में भी अस्थिरता का माहौल बना रहेगा, लेकिन अब आगामी दिनों में बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है.
Tags: Gold Rate Today, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 11:20 IST