Jaipur Gold Silver Price: Record breaking fall in gold and silver on the first day of the year, know what are their prices today

जयपुर. साल 2025 के पहले दिन सोना और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. आपको बता दें कि इनकी मांग कम होने के कारण लगातार 2 दिन से सोना चांदी के भाव स्थिर थे, इसके बाद आज इनके भावों में गिरावट आई है. बाजार में ग्राहकों की कमी के कारण सर्राफा व्यापारी परेशान हैं. एक्सपर्ट के अनुसार मलमास के कारण ऐसा हो रहा है. इसके अलावा वेडिंग और फेस्टिवल सीजन भी खत्म हो चुका है.
इस कारण कारण बाजारों में कीमती धातुओं की खरीदारी बहुत कम हो गई है. क्योंकि इस समय सोना और चांदी खरीदना शुभ नहीं होता है. जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के भाव में कमी है. अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं, तो इससे पहले सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान लें, आज 1 जनवरी को सोना और चांदी के भाव ये है.
सोना और चांदी के भाव गिरे जयपुर सर्राफा मार्केट में सोना और चांदी के भावों में कमी आई है. आज शुद्ध सोने के भाव में 200 रुपए की गिरावट आई है, अब इसके भाव 78,300 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 200 रुपए की कमी आई है, आज इसके भाव 73,100 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. इसके अलावा साल के पहले दिन चांदी के भाव में तो 1600 रुपए की रिकॉर्ड तोड़ गिरावट आई है, अब इसके भाव 88,400 रुपए प्रति किलो हैं.
सोना चांदी के भाव गिरेंगे सर्राफा व्यापारियों के अनुसार आगामी दिनों में सोना चांदी के भाव गिर सकते हैं. ज्वेलर्स के अनुसार 2009 में भी इस तरह ही सोना चांदी के भाव में उथल-पुथल मची थी, लेकिन 2010 के अंत में इनके भाव में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट हुई थी. सोनी ने बताया कि तब के भाव रिकॉर्ड स्तर से 15% गिरावट आई थी. इसका मतलब है कि सोने की कीमत अभी और घट सकती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार नए साल के बाद पर सोना चांदी के भाव में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट हो सकती है.
Tags: Gold late today, Gold price, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 08:34 IST