Jaipur Gold Silver Price: The prices of gold and silver are increasing continuously, know today’s prices in Jaipur bullion market

जयपुर. सोना और चांदी के भावों में लगातार बदलाव का दौर जारी है. धनतेरस जाने के बाद भी दोनों कीमती धातुएं अपनी सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. अगर आप आज गोवर्धन पूजा के त्योहार पर सोना चांदी खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं तो एक बार जयपुर में इनकी रेट जरूर जान ले. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार आज एक नवंबर को फिर सोना चांदी के भावों में बदलाव आया है.
जयपुर सर्राफा बाजार में पिछले 24 घंटे में सोने और चांदी के भावों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आपको बता दें आज 82,010 रुपए प्रति दस ग्राम सोने के भाव है. वहीं, जेवराती सोने के भाव 76,910 रुपए प्रति दस ग्राम है. इधर, चांदी के भावों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. आज चांदी के भावों में 100 रुपए की बढ़ोतरी हुई है आज उसके भाव 1,01,500 रुपए हो गए है.
सोना चांदी तेजी के ये मुख्य कारणज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण सोना और चांदी की मांग बाजारों में बढ़ रही है, जिस कारण दोनों कीमती धातुओं के भाव में बढ़ोतरी हो रही है. इसके अलावा जब डॉलर कमजोर हो रहा है, तो निवेशक सोना और चांदी को इन्वेस्टमेंट का अच्छा जरिया समझते हैं, इसलिए उनकी मांग अधिक रहने से भी भाव में बढ़ोतरी हुई है. सबसे मुख्य फेस्टिवल और शादियों का असर भी कीमती धातुओं के भाव बढ़ा रहा है.
महंगे होंगे सोना चांदी के गहने सर्राफा व्यापारी पूरणमल सोनी ने बताया भारतीय बाजार में भी त्योहारी और वेडिंग सीजन करीब आ गया है. इसकी वजह से हर दिन सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. दीपावली के बाद शादियों का सीजन शुरू होगा इनके बाद भावों में और अधिक बढ़ोतरी होगी, चांदी तो एक लाख रुपए पार हो चुकी है.
Tags: Gold price, Gold price News, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 09:47 IST