Jaipur Gold Silver Price: There is a break in the prices of silver and gold softens, know what are their prices in the market today

Last Updated:May 03, 2025, 08:08 IST
Jaipur Gold Silver Price: जयपुर सर्राफा मार्केट में आज सीने के भाव में गिरावट और चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं आया है. आज शुद्ध सोने भाव में 300 रुपए की गिरावट आई है. वहीं, चांदी के भाव में कल 1700 रुपए की …और पढ़ें
सोना नरम और चांदी के भाव पर ब्रेक
सोना और चांदी के भावों में बदलाव का दौर जारी है. अक्षय तृतीया के बाद लगातार तीन दिन से दोनों कीमती धातुओं के भाव में राहत मिल रही है. आज सोने के भाव में गिरावट आई है वहीं चांदी के भाव स्थित है. आपको बता दें कि बीते कल दोनों के भावों में भारी गिरावट आई है. ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि अभी शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में सोना और चांदी के भाव कम होने से आम लोगों को थोड़ी राहत मिली है.
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि पिछले कुछ सप्ताह पहले दोनों कीमती धातुओं के भाव एक लाख रुपए के पर चले गए थे. सोने ने तो भाव में बढ़ोतरी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. वहीं, चांदी ने भी पिछले दो सीजन की तरह इस बार भी शुरुआत में ही एक लाख रुपए के ऊपर चलांग लगा दी. जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कंपनी ने आज दोनों के भावों की अपडेट जारी की है. आज इनमें बदलाव आया है, अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं, तो इससे पहले सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान ले, आज 3 मई को सोना और चांदी के भाव है.
सोना नरम और चांदी के भाव पर ब्रेक जयपुर सर्राफा मार्केट में आज सीने के भाव में गिरावट और चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं आया है. आज शुद्ध सोने भाव में 300 रुपए की गिरावट आई है, वही, इससे पहले कल 2000 रुपए की नरमी आई थी, लगातार भाव में कमी के बाद अब इसके भाव 96,000 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी आज 300 रुपए कम हुए हैं. इसके बाद इसके भाव 89,100 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. वहीं, चांदी के भाव में कल 1700 रुपए की गिरावट के बाद अब इसके भाव में कोई बदलाव नहीं आया है. आपको बता दें कि बहुत दिनों बाद सोना और चांदी में एक साथ रिकॉर्ड तोड़ गिरावट आई है. इस गिरावट के बाद अब चांदी भाव 96,800 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.
निवेश की मांग में इजाफाज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि महंगाई के बाद भी विशेष रूप से अक्षय तृतीया जैसे अवसरों और शादी के आगामी मौसम के कारण ग्राहकों द्वारा सोना खरीदना जारी है. इस सीजन निवेश की मांग मजबूत बनी रही और साल दर साल 7 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए 46.7 टन तक पहुंच गई. मांग को बढ़ाने में गोल्ड ईटीएफ, डिजिटल गोल्ड, सिक्कों और बार का महत्वपूर्ण योगदान रहा. ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि अभी मांगलिक कार्य चल रहे हैं. इस कारण फिर से बाजार में रौनक लौट आई है. इस सीजन सोने के मुकाबले चांदी की डिमांड ज्यादा है. आगामी दिनों में सोना और चांदी के भाव में कभी बढ़ोतरी तो कभी गिरावट आएगी
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
homebusiness
बीते कल दोनों के भावों में भारी गिरावट आई है. ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि अभी शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में सोना और चांदी के भाव कम होने से आम लोगों को थोड़ी राहत मिली है.