Jaipur Gold-Silver Price: सोना गिरा..तो चांदी में आया उछाल, लगातार गिरावट का क्या है कारण? जानें आज का रेट
जयपुर:- मार्केट में सोना-चांदी की डिमांड कम होने के बाद सोना-चांदी के भाव लगातार गिर रहे हैं. कल इनके भाव में बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन आज फिर गिरावट आई है. एक्सपर्ट के अनुसार, वेडिंग और फेस्टिवल सीजन खत्म होने के कारण ऐसा हो रहा है. मलमास के कारण बाजारों में इन कीमती धातुओं की खरीदारी बहुत कम हो गई है. धर्म विशेषज्ञ चंद्रप्रकाश ढांढण ने लोकल 18 को बताया कि मलमास में सोना और चांदी खरीदना शुभ नहीं होता है.
आज सोने के भाव में गिरावट और चांदी में मामूली उछाल आया है. अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना-चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं, तो इससे पहले सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान लें. आज 25 दिसम्बर को सोना और चांदी के भाव में अंतर आया है.
सोना और चांदी के भाव बढ़े जयपुर सर्राफा मार्केट में सोना और चांदी दोनों के भावों में गिरावट और बढ़ोतरी दोनों दर्ज की गई है. आज शुद्ध सोने के भाव में 200 रुपए की गिरावट हुई है. अब इसके भाव 78,300 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 200 रुपए बढ़ोतरी हुई है, अब इसके भाव 73,100 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं. वहीं इसके अलावा चांदी के भाव में कुल 700 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज होने के बाद आज भी इसके भाव में मामूली बढ़ोतरी आई है. जयपुर सर्राफा मार्केट में इसके भावों में 100 रुपए का उछाल आया है, अब इसके भाव 90,400 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:- मकर राशि वालों के लिए खुशखबरी, आज इन कार्यों में मिलेगी सफलता, लवर्स के लिए बेस्ट डे
पिछले सालों के मुकाबले इस सीजन डिमांड कम आज सोना स्थिर है, लेकिन चांदी के भाव में भारी गिरावट आई है. ज्वेलर्स के अनुसार, इस सीजन पिछले सालों के मुकाबले बाजार में गहनों की मांग कम रही है. सोना-चांदी के भाव काफी अधिक बढ़ने के कारण लोग हल्के गहने खरीदना अधिक पसंद कर रहे हैं. इसके सोने के मुकाबले लोगों ने मुकाबला लोगों ने चांदी की ओर अधिक रूख किया है.
यही कारण था कि इस बार चांदी ने एक लाख रुपए पार कर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, लेकिन अब लगातार गिरावट के बाद इसके भाव 90,400 किलो हो गए हैं. ऐसा ही हाल सोने का है. एक्सपर्ट के अनुसार, आगामी दिनों में सोना और चांदी के भाव में गिरावट की संभावना है.
Tags: Gold Price Today, Jaipur news, Local18, Silver Price Today
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 09:10 IST