Jaipur Greater Nagar Nigam FDR SDM Sanganer | कुदरत के कहर ने बंटी खोखर को छीना, मगर नाबालिग बच्चों के लिए नगर निगम ग्रेटर की पहल
जयपुरPublished: Dec 19, 2022 06:36:05 pm
मुहाना थाना इलाके के देव नगर कॉलोनी में सीवर की सफाई करते समय दम घुटने से अक्टूबर, 2019 में बंटी खोखर की मौत हो गई थी। नगर निगम ग्रेटर की ओर से बंटी के पुत्र और पुत्री के नाम 5—5 लाख रुपए की दो एफडी कराई गई है। दोनों बच्चे नाबालिग है, इसलिए एसडीएम सांगानेर में यह एफडी रहेगी और बच्चों के बालिग होने के बाद उन्हें यह पैसा मिल जाएगा।

जयपुर। मुहाना थाना इलाके के देव नगर कॉलोनी में सीवर की सफाई करते समय दम घुटने से अक्टूबर, 2019 में बंटी खोखर की मौत हो गई थी। नगर निगम ग्रेटर की ओर से बंटी के पुत्र और पुत्री के नाम 5—5 लाख रुपए की दो एफडी कराई गई है। दोनों बच्चे नाबालिग है, इसलिए एसडीएम सांगानेर में यह एफडी रहेगी और बच्चों के बालिग होने के बाद उन्हें यह पैसा मिल जाएगा। वर्तमान में बच्चों का पालन—पोषण उनकी बूआ कर रही है। आयुक्त महेंद्र सोनी ने बताया कि दोनों बच्चों का कोई अभिभावक नहीं है। बूआ को अभिभावक की श्रेणी में नहीं माना जाता था। ऐसे में हमने कलेक्टर से रिक्वेस्ट की और उन्होंने एसडीएम के यहां एफडी रखने की अनुमति दे दी है। जिसके बाद यह एफडी कराई गई है। आपको बता दें कि अक्टूबर, 2019 में मुहाना थाना इलाके के देव नगर कॉलोनी में सीवर की सफाई करते समय दो मजदूरों का दम घुट गया था। इसमें बंटी खोखर की मौत हो गई थी, जबकि पप्पू कीर की तबियत खराब हो गई थी।