Rajasthan
Jaipur Haat Bazar Food festival ’56 Bhog Utsav-2022′ begins | राजस्थान के 56 भोग, गहलोत सरकार दिला रही पहचान
जयपुरPublished: Dec 09, 2022 06:49:47 pm
Rajasthan Haat Food festival: नसीराबाद के कचोड़े, पुष्कर के मालपुए, गंगापुर के खीरमोहन, दौसा के डोवठे, चिड़ावा का पेड़ा, अलवर का कलाकंद और पाली के गुलाब हलवा जैसी विशेष डिशेज का जायका अब आमजन को एक ही परिसर में मिल सकेगा।

राजस्थान के 56 भोग, गहलोत सरकार दिला रही पहचान
Rajasthan Haat Food festival: जयपुर। नसीराबाद के कचोड़े, पुष्कर के मालपुए, गंगापुर के खीरमोहन, दौसा के डोवठे, चिड़ावा का पेड़ा, अलवर का कलाकंद और पाली के गुलाब हलवा जैसी विशेष डिशेज का जायका अब आमजन को एक ही परिसर में मिल सकेगा। ये सब राजस्थान हाट (जल महल) में ’56 भोग उत्सव-2022′ मिलेगा।